नई दिल्ली. चार जबरदस्त कैमरे, दमदार प्रोसेसर और शानदार लुक वाला फोन Vivo X70 Pro बाजार में आ चुका है. फिलहाल इस पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. Vivo के इस स्मार्टफोन को Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान कई ऑफर के साथ लिस्ट किया गया है. इस स्मार्टफोन पर ICICI और Axis बैंक के कार्ड पर 3,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसे फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से खरीदने पर 5,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है.
Vivo X70 Pro के फीचर्स
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए Vivo X70 Pro में 6.56 इंच के साथ 1080×2376 रेजोलूशन वाली डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.8:9 है. MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.75 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा, f/1.98 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और f/3.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा दिया गया है. सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए भी इस स्मार्टफोन में f/2.45 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Vivo X70 Pro 44W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग के साथ 4450mAh की बैटरी के साथ आता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है.इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास/मैग्नेटोमीटर सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर दिया गया है. इसकी लंबाई 158.30 mm, चौड़ाई 73.21 mm, मोटाई 7.99 mm और वजन 183.00 ग्राम है. कलर ऑप्शन के लिए यह स्मार्टफोन Aurora Dawn और Cosmic Black में उपलब्ध है.
Vivo X70 Pro की कीमत
वीवो X70 प्रो के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 46,990 रुपये है. जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,990 रुपये में उपलब्ध है. टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है, इसकी कीमत 52,990 रुपये है.