Link your PAN to your LIC policies: अगर आपने पास भी एलआईसी की पॉलिसी (LIC Policy) है तो आप उसको फटाफट पैन कार्ड (PAN Number) से लिंक करा लें. यहां जानें क्या है पूरा प्रोसेस-
Link your PAN to your LIC policies: अगर आपने पास भी एलआईसी की पॉलिसी (LIC Policy) है तो आप उसको फटाफट पैन कार्ड (PAN Number) से लिंक करा लें. आप घर बैठे ही अपने पैन कार्ड को एलआईसी से लिंक (PAN link with LIC policy) करा सकते हैं. LIC ने ट्वीट करके भी इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दी है. इसके अलावा एलआईसी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इस बारे में जानकारी दी है. आइए आपको स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस बताते हैं कि आप कैसे पैन को एलआई से लिंक करा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपने पहले ही ये प्रोसेस करा दिया है तो आप अपनी एलआईसी पॉलिसी और पैन लिंकिंग का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.
इन नंबरों की होगी जरूरत आपको पॉलिसी लिंक कराते समय आपके पास पैन कार्ड, एलआईसी पॉलिसी का नंबर, रजिस्टर मोबाइल नंबर होना जरूरी है. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना आप अपनी पॉलिसी को पैन से लिंक नहीं करा पाएंगे क्योंकि ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा.
इस तरह LIC पॉलिसी को Pan Card से करें लिंक-
इस तरह चेक करें PAN-LIC लिकं स्टेटस- आपको स्टटेस चेक करने के लिए इस ऑफिशियल लिंक https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus?_ga पर क्लिक करना होगा. यहां पर आपको अपना पॉलिसी नंबर, डेट ऑफ बर्थ और पैन नंबर एंटर करना होगा. इसके बाद में कैप्चा कोड फिल करके सब्मिट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद में आपकी एलआईसी पॉलिसी और पैन लिंक का स्टेटस दिखाई दे जाएगा.
आप भी अपने बच्चों के लिए कर रहे हैं निवेश तो इन 5 बातों का रखें खास ध्यान, वरना हो सकती है परेशान!
LIC की इस पॉलिसी में हर दिन लगाएं सिर्फ 233 रुपये, मिलेगा पूरा 17 लाख का फायदा, जानें कैसे?