Amazon Great Indian Festival की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो चुकी है और इस दौरान कई अच्छे स्मार्टफोन और अन्य प्रोडक्ट पर डिस्काउंट और कैशबैक मिल रहा है. ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कई अच्छे ऑफर्स भी देखने को मिलेंगे.
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपने किफायती कीमत में स्ट्रांग परफोर्मेंस वाले स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है. कंपनी ने साल 2021 में फ्लैशिप सीरीज वनप्लस 9 को लॉन्च कर चुकी है. अब इस सीरीज का टॉप एंड वेरियंट वनप्लस 9 प्रो अमेजन पर डिस्काउंट कीमत के साथ लिस्टेड है. इस समार्टफोन की कीमत पुरानी कीमत 65999 रुपये थी, जबकि सेल के दौरान यह फोन 60999 रुपये है.
वनप्लस 9 प्रो स्मार्टफोन कई मायनों में एक खास स्मार्टफोन है. इस मोबाइल में फ्रंड और बैक कर्व्ड और ग्लॉसी रिम दिया गया है, ये फीचर सिर्फ प्रीमियम क्लास के स्मार्टफोन में ही आता है. वनप्लस के इस फोन में 6.7 इंच का फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3216×1440 है. इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स की है. साथ ही यह फोन आपी 68 वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आता है.
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इस फोन में बैक पैनल पर दिए गए कैमरे के लिए स्वीडन के एक ब्रांड के साथ समझौता किया था, जिसके बाद इसे तैयार किया गया है., जिसका नाम Hasselbald है. इस फोन में बैक पैनल पर मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, सेकेंडरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है. वनप्लस के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्र्ंट कैमरा मौजूद है. वनप्लस का यह फोन नाइट स्कैप मोड के साथ आता है, जो कम रोशनी में भी अच्छी फोटो ने में मदद करता है.
वनप्लस 9 प्रो के अंदर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोससेर और एड्रेनो 660 जीपीयू दिया गया है. वनप्लस 9 प्रो फोन ऑक्सीजन ओएस बेस्ड एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. साथ ही इस फोन में 4500 mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W के फास्ट चार्जिंग सिस्टम के साथ आती है. इसमें 50W का वायरलेस चार्जिंग सिस्टम दिया गया है.
वनप्लस के इस फोन को सेल के दौरान 60999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके और एक्स्ट्रा डिस्काउंट पाया जा सकता है. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की मदद इस पर 3000 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफ पाया जा सकता है, जिसके बाद इस फोन की कीमत 57999 रुपये हो सकती है.
ऑरिजनल कीमत से 9,000 रुपए कम में मिला रहा ये शानदार स्मार्टफोन, जानिए क्या है डील ऑफर
हैकर फोरम पर बेचा जा रहा था 1.5 अरब यूजर्स का फेसबुक डेटा, बाद में हटाया गया