रिलेशनशिप डेस्क : किसी भी रिश्ते (Relationship) में सबसे ज्यादा जरूरी होता है विश्वास। लेकिन जब इसी विश्वास की डोर डगमगा जाती है, तो पार्टनर से एक दूसरे पर शक करने लगते हैं और या तो उनके पर्सनल मैसेजेस पढ़ते हैं या फिर उनके फोन पर कड़ी नजर रखते हैं। ऐसे में दोनों के रिश्ते में खटास और ज्यादा बढ़ सकती है। अगर आप भी अपने पार्टनर के इस रवैये से परेशान है और अपने पर्सनल मैसेजेस छुपाना (chat privacy) चाहते हैं तो यह आसान टिप्स अपना सकते हैं...
WhatsApp पर अपनी चैट को छुपाने के लिए 'चैट हाईड' नाम का एक फीचर आता है, जिसके जरिए आप अपनी पर्सनल चैट को हाईड कर सकते हैं। फिर अगर आपका पार्टनर आपकी चैट देखता है तो उसे वो कन्वर्सेशन नहीं दिखाई देगा।
Android फोन यूजर इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए जिस चैट को हाईड करना है उस पर लांग प्रेस करें। थोड़ी देर बाद ऊपर कई ऑप्शन्स आ दिखाई देंगे। इन ऑप्शन में Archive पर क्लिक करते ही आपकी चैट हाईड हो जाएगी।
वहीं, iPhone के यूजर्स इस फीचर को एक्टिव करने के लिए उस चैट पर जाए, जिसको हाईड करना है उस पर राइट स्वाइप करें। राइट स्वाइप करते ही Archive का ऑप्शन दिख जाएगा। इसपर क्लिक करके आप चैट हाईड कर सकते हैं।
अगर आपको लगाता है, कि आपका पार्टनर आपके मैसेज दूसरी डिवाइस से चैक करता है, तो आप इसका पता लगा सकते हैं। इसके लिए आप WhatsApp सेटिंग्स में जा कर WhatsApp Web/Desktop पर टैप करें। अगर आपने WhatsApp Web ओपन नहीं किया है और यहां आपको लॉग इन दिख रहा है तो इसका मतलब की आपका पार्टनर आपका अकाउंट ऐक्सेस कर रहा है। ऐसी स्थिति में आप इसे सभी डिवाइस से लॉग आउट कर लें।
अपना WhatsApp सेफ रखने के लिए हमेशा टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को इन-एक्टिवेट करके रखें। इससे आपका पार्टनर दूसरे डिवाइस में आपका अकाउंट लॉग इन (Login) नहीं कर पाएगा। इस प्रोसेस को करने के लिए आपके पास 6 डिजिट का पासकोड आएगा।
अगर आप अपनी पर्सनल चैट्स को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं, तो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 'फिंगरप्रिंट आईडी', iOS यूजर्स टच आईडी (Touch ID) और फेस आईडी (Face ID)का इस्तेमाल करके आप अपनी चैट प्रोटेक्ट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ना पड़ेंगे सास के ताने ना ही होगी तकरार, ये 7 जरूरी टिप्स सुधार सकते हैं सास-बहू का रिश्ता
इन बातों से मिल जातें हैं संकेत की खतरे में है आपका रिलेशनशिप, समझने में अक्सर हो जाती हैं गलतियां करने देतें