नई दिल्ली। Apple Diwali Offer: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple की तरफ Apple Diwali Offer का ऐलान कर दिया गया है। दिवाली ऑफर Apple की आधिकारिक भारत वेबसाइट पर लाइव है। जिसमें iPhone 12 और iPhone 12 Mini की खरीद पर फर्स्ट जनरेशन AirPods को मुफ्त में दिया जा रहा है। आपको बता दें कि यह सिर्फ ऑफर Apple iPhone 12 और Apple iPhone 12 mini पर लागू है। तो आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से-
Apple ने पिछले महीने iPhone 13 सीरीज के लॉन्च के बाद iPhone 12 सीरीज की कीमतों में कटौती की थी। मौजूदा वक्त में Apple iPhone 12 मिनी की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की गई थी,बेस मॉडल अब 59,900 रुपये में मिल रहा है। जबकि iPhone 12 की कीमत में 14,000 रुपये की कटौती हुई है। 64GB स्टोरेज वाले इसके बेस मॉडल की कीमत अब 65,900 रुपये है। जबकि 256GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत अब 80,900 रुपये है।
var embedId = {jw: [],yt: [],dm: [],fb: []};function pauseVideos(vid) {var players = Object.keys(embedId);players.forEach(function(key) {var ids = embedId[key];switch (key) {case "jw":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {var player = jwplayer(id);if (player.getState() === "playing") {player.pause();}}});break;case "yt":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pauseVideo();}});break;case "dm":ids.forEach(function(id) {if (id != vid && !id.paused) {id.pause();}});break;case "fb":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pause();}});break;}});}function pause(){pauseVideos()}
#Apple on Thursday announced that its Diwali offer is live on Apple's official #India website and the company is offering first-gen AirPods for free with iPhone 12 and iPhone 12 mini. pic.twitter.com/FnZAWTP9zd
स्पेसिफिकेशन्स
IPhone 12 में दिए गए अहम फीचर्स की बात करें तो आपको 6.1 इंच का HD सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ-साथ आपको 2532x1170 का पिक्सल रेजोल्यूशन देखने को मिलता है। इसमें लेटेस्ट A14 बायोनिक चिपसेट पेश किया गया है। यह IOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, साथ ही यह IPhone 5G भी सपोर्ट करता है। 12 MP के ड्यूल रियर कैमरे के साथ-साथ 12 MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है। IP68 सर्टिफिकेशन की वजह से यह फोन वॉटर-प्रूफ है। इसमें आपको फेशियल रिक्गनीशन के लिए TrueDepth कैमरा भी देखने को मिलता है।