गैजेट डेस्क: Realme जल्द ही भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले एक टिप्स्टर के हवाले से इस फोन के कुछ मेजर स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं। इस फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मिल सकता है। रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने हाल ही में कंफर्म किया है कि Realme GT Neo 2 को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने इस फोन की कुछ डिटेल्स शेयर की हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ये फोन 8GB + 128GB और 12GB + 256GB वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। रियलमी के इस फोन को नियो ब्लैक, नियो ब्लू और नियो ग्रीन कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर फोन की लॉन्चिंग के लिए एक माइक्रोसाइट भी तैयार की गई है जिसके मुताबिक 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली E4 AMOLED डिस्प्ले इसमें मिलेगी। इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया होगा। इसके अलावा इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जोकि 65W SuperDart फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।