Fake banking apps: फेक बैंकिंग ऐप (Fake Apps) के चलते लोगों के खाते से सारी जमा गायब हो रही है. आप भी अपने फोन में कोई भी ऐप इंस्टाल करने से चेक कर लें कि कहीं यह ऐप फर्जी तो नहीं है.
नई दिल्ली: क्या आप भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां तो यह आपके काम की खबर है. आज के समय में जिस तरह से डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) तेजी से बड़ रही है. उसी तरह से साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. तो ऐसे में आपको अपने पैसों को सुरक्षित रखना काफी जरूरी हो गया है. इसके साथ ही किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले आपको ये चेक करना जरूरी है कि वह कहीं फर्जी तो नहीं है. कई फेक बैंकिंग ऐप (Fake Apps) के चलते लोगों के खाते से सारी जमा गायब हो रही है. इसके अलावा किसी भी लिंक को क्लिक करने से पहले आप उसके बारे में अच्छे से जान लें. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे फर्जी बैंकिंग ऐप (Fake banking apps) के बारे में पता लगा सकते हैं-
फर्जी ऐप से खाली हो जाएगा खाता आपको बता दें फेक बैंकिंग ऐप फ्रॉड का एक जरिया बन गए हैं. ये फर्जी नकली ऐप बिल्कुल ही असली ऐप की तरह दिखाई देते हैं और यूजर्स इनके झांसे में आकर फंस जाता है, जिसकी वजह से उनके खाते से सारा पैसा गायब हो जाता है. इसलिए इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए फर्जी ऐप के बारे में पता लगाना बहुत ही जरूरी है.
बैंकिंग आईडी-पासवर्ड पर रखते हैं नजर साइबर अपराधी फर्जी बैंकिंग ऐप के जरिए लोगों के गोपनीय डाटा या ऑनलाइन बैंकिंग आईडी-पासवर्ड आदि पर नजर रखते हैं और फिर बाद में आपके बैंक खाते में पड़े सारे पैसे निकाल लेते हैं. इसके अलावा आपके सीवीवी, पिन और अकाउंट नंबर की डिटेल्स किसी के भी साथ शेयर ने करें.
बैंकिग अकाउंट को कैसे सेफ रख सकते हैं (How to keep your bank account safe) किसी भी थर्ड पार्टी की ओर से रेफर किए ऐप को इंस्टाल न करें. हमेशा वेरिफाईड ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें. ऐसे करने से फ्रॉड होने की संभावना काफी कम हो जाती है.
कैसे फेक ऐप के बारे में पता लगा सकते हैं (How to identify fake banking apps)
Post Office दे रहा लखपति बनने का मौका, सिर्फ 5 साल में होगी पूरे 20 लाख की बचत, जानें कैसे?
Fuel Price Today: तेल की कीमतों में फिर लगी आग, लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर का रेट