Aadhaar Card Update: आज के युग में आधार कार्ड हर नागरिक के लिए जरूरी है। किसी भी तरह के काम के लिए आधार कार्ड की सबसे पहले जरूरत पड़ती है। ऐसे में आपको भी जरूरत है कि अपने आधार कार्ड को हमेशा अपडेट रखें।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India -UIDAI) ने आधार कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को मोबाइल नंबर समेत तमाम जानकारियों को समय-समय पर अपडेट करने के लिए कहा जाता है। धोखाधड़ी से हमेशा बचने के लिए UIDAI ने अपने यूजर्स को सतर्क रहने के लिए कहा है।
आधार कार्ड: UIDAI ने अपनी इस सर्विस के घटाए चार्ज, जानें आपको कैसे होगा फायदा
आधार कार्ड होल्डर्स को अपना मोबाइल नंबर हमेशा आधार में अपडेट रखना जरूरी है। इसकी वजह ये है कि आधार कार्ड की ऑनलाइन सर्विस का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जरूरी होता है। अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं लिखा है या आपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं अपडेट कराया है तो आप अपने नजदीकी Permanent Aadhaar Centre (PAC) में जा सकते हैं और वहां से अपडेट करा सकते हैं।
Ministry of Communications ने 20 सितंबर को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट पोस्ट किया है। जिसमें कहा गया है कि अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड के साथ अपडेट रखें। अगर आपको किसी भी प्रकार की दुविधा हो कि आपका मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी सही (Correct) लिंक किया गया है या नहीं तो आप https://resident.uidai.gov.in/verify-email-mobile इस लिंक का इस्तेमाल करके वेरिफाई कर सकते हैं।
#BewareOfFraudsters Always keep your mobile number updated in #Aadhaar. If you have any doubt about whether your correct mobile number or email has been linked with Aadhaar, you can verify the same using this link: https://t.co/bq4PUgqHAd #AadhaarAwareness pic.twitter.com/ChmMLIh69X
बता दें कि आधार से जुड़ी सर्विस देने वाली संस्था UIDAI आधार कार्डहोल्डर्स को वेरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर की सुविधा मुहैया कराती है। इसके जरिए आप यह जान सकते हैं कि UIDAI के डेटाबेस में आपका मोबाइल नंबर/ईमेल रजिस्टर्ड है या नहीं। इसे वेरिफाई करने का भी आसान तरीका है।
आपके Aadhar से मिल जाएगा पर्सनल लोन, जानें सबसे आसान तरीका ऐसे करें चेक
सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर विजिट करना होगा। अब आपको माई आधार टैब में वेरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
इसके बाद आपके सिस्टम पर एक नया पेज खुलेगा। यहां अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी एंटर करना है। इसमें आप वही मोबाइल नंबर और आईडी का इस्तेमाल करें, जिसे आप वेरिफाई करना चाहते हैं। इसके बाद कैप्चा कोड एंटर करके सेंड OTP पर क्लिक करना है।
मोबाइल नंबर डाला है तो उस पर OTP आएगा, अगर ईमेल आईडी डाली है तो मेल पर OTP आएगा। अब निर्धारित स्पेस में मिले हुए ओटीपी को एंटर करें।
इसके बाद अगर दिया गया मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी UIDAI के रिकॉर्ड से मेल खाते हैं तो स्क्रीन पर मैसेज आएगा कि आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रिकॉड से मिल रहे हैं।
वहीं अगर कोई और मोबाइल नंबर/ईमेल रजिस्टर्ड हैं तो वेरिफिकेशन प्रोसेस में डाला गया मोबाइल नंबर/ईमेल मैच नहीं होने का मैसेज आएगा। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपने कोई और मोबाइल नंबर/ईमेल आधार नंबर बनवाते समय दिया है।
PF-Aadhaar Link: आधार को EPF अकाउंट से नहीं किया लिंक? चिंता न करें, फिर भी मिलेगा पैसा
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook ( https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/ ) और Twitter ( https://twitter.com/MoneycontrolH ) पर फॉलो करें।