फेस्टिव सीजन में चाइनीज ब्रांड का बोलबाला, 5 दिन में बेच डाले 20 लाख से अधिक स्मार्टफोन

शाओमी इंडिया (Xiaomi India) ने बुधवार को घोषणा की है कि उसने फेस्टिव सेल के 5 दिनों में सभी चैनलों पर 20 लाख से अधिक स्मार्टफोन बेचे हैं. प्रीमियम सेगमेंट में, शाओमी 11 लाइट एनई 5G और एमआई 11X सीरीज को अधिकतम मांग मिली. इसके बाद रेडमी नोट 10S और रेडमी नोट 10 Pro के साथ-साथ रेडमी 9 सीरीज मिड वैल्यू सेगमेंट में हैं.

कंपनी ने एक बयान में कहा, ब्रांड की विरासत को जारी रखते हुए, दिवाली विद एमआई ने एमआईडॉटकॉम, एमेजॉन पर ग्रेट इंडियन शॉपिंग फेस्टिवल और फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन चैनलों पर द बिग बिलियन डेज पर आकर्षक छूट और ऑफर लाए हैं. एक मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के पीछे, कंपनी ने पिछले साल की तुलना में प्रीमियम सेगमेंट (20 हजार से कम) में 10 गुना की ग्रोथ दर्ज की है.
3 दिनों से भी कम समय में बेचे 1 लाख स्मार्ट टीवी
शाओमी इंडिया कस्टमर्स के लिए बैंक ऑफर के साथ-साथ एमआई 11X, एमआई 10i, रेडमी नोट 10 सीरीज, रेडमी 9 सीरीज जैसी कटेगरीज में प्रोडक्ट्स पर डील्स की पेशकश कर रहा है. इससे पहले, ब्रांड ने घोषणा की थी कि उसने फेस्टिवल की बिक्री के 3 दिनों से भी कम समय में 1 लाख स्मार्ट टीवी बेचे हैं. एक मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के दम पर, कंपनी ने 4K टीवी की मांग में 53 गुना की भारी उछाल दर्ज की है.
दिवाली की बिक्री की पहली लहर के दौरान, एमेजॉन पर लिस्टेड टॉप 10 सबसे अधिक बिकने वाले स्मार्ट टीवी में से 8 एमआई और रेडमी के घर से थे. रेडमी स्मार्ट टीवी 50 इंच, एमआई टीवी 4A 32 इंच, एमआई टीवी 5X 43 इंच में कस्टमर्स की सबसे अधिक मांग देखी गई है.
कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया शाओमी 11 लाइट NE 5G
शाओमी हाल ही में एक नए स्मार्टफोन शाओमी 11 लाइट NE 5G को लॉन्च किया है. यह एमोलेड डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा, एक स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट और फास्ट-चार्जिंग के साथ 4,250एमएएच की बैटरी सपोर्ट के साथ आता है. यह डिवाइस दो वेरिएंट- 6 जीबी + 128 जीबी 26,999 रुपए और 8 जीबी + 128 जीबी 28,999 रुपए में उपलब्ध होगा. शाओमी 11 लाइट NE 5G फोन एमआई डॉट कोम, एमेजॉन डॉट इन, एमआई होम और एमआई स्टूडियो, और अधिकृत खुदरा भागीदार उपलब्ध होगा. यह चार कलर ऑप्शन्स में आएगा- डायमंड डैजल, टस्कनी कोरल, जैज ब्लू,विनाइल ब्लैक.
शाओमी इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर,रघु रेड्डी ने एक बयान में कहा, शाओमी लाइट NE 5G हमारे नए सीरीज के साथ आने वाला पहला फोन है. प्रीमियम स्मार्टफोन पोर्टफोलियो के लिए बिल्कुल नया अतिरिक्त सेट है. डॉल्बी विजन के साथ सेगमेंट-पहले 10-बिट डिस्प्ले के साथ 12 बैंड सपोर्ट के साथ अपने 5G एक्सपीरियंस को बढ़ाएं. स्मार्टफोन एक शानदार और बेहतर एक्सपीरियंस तय करते हुए परफॉर्मेंस और कम्फर्ट के बीच सही बैलेंस बनाता है.
फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो हो जाएं अलर्ट, फर्जी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स लगा रहीं भारतीयों को चूना
कैसे अपने टीवी के लिए चुनें सही ऑपरेटिंग सिस्टम, यहां जानें स्मार्ट टीवी खरीदने के कुछ जरूरी टिप्स

अन्य समाचार