Jabalpur News : जियो का सर्वर फेल, परेशान होते रहे उपभोक्‍ता

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जियो का सर्वर बुधवार सुबह 9 बजे के बाद से फेल हो गए। जियो के उपभोक्ताओं ने पहले तो अपने मोबाइल बंद कर वापस शुरू किया, लेकिन फिर पूरी तरह से ही टावर चले गए। जो शाम तक नहीं आए। सर्वर नहीं चलने से जियो के धारकों को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं सभी मोबाइल नहीं लगने को लेकर लगातार परेशान रहे। कार्यालयों में भी काम प्रभावित रहा।

आवश्यक सेवाओं वालों ने स्टेटस में दिया पर्सनल नंबर : शहर में डाक्टर्स और अन्य आवश्यक सेवा से जुड़े लोग जो जियो की सिम चला रहे हैं उन्होंने जब इसके सर्वर बंद देखे, तो जनता परेशान ना हो और उन्हें संपर्क कर सके, इसके लिए स्टेटस में अपनी दूसरी सिम का पर्सनल नंबर दिया, ताकि सर्वर बंद होने के कारण इलाज या अन्य आवश्यक कार्य में कोई परेशानी नहीं हो।
वृद्ध ज्यादा परेशान हुए : कई वृद्ध ऐसे थे, जिन्हें मोबाइल के बारे में ज्यादा समझ नहीं आता। जब वह किसी को फोन लगाते, तो उनका फोन नहीं लगता। इसे लेकर वह परेशान रहे और मोबाइल खराब होने की बात करते रहे। वहीं दोस्तों और स्वजन ने भी जियो का सर्वर नहीं चलने की बातें करते रहे। इसके अलावा सुबह बच्चों अपनी आनलाइन क्लास में शामिल नहीं हो पाए।
फोन पर बात नहीं होने पर मौके पर ही जाना पड़ा : सर्वर क्यों बंद हुआ और इतनी देर के लिए यह अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन इस बीच कई लोगों ने समस्याओं का सामना किया। इसमें जो बात फोन पर हो जाती थी उन लोगों को मौके पर ही जाना पड़ा और बहुत देर तक वह एक दूसरे को तलाशते रहे।

अन्य समाचार