JEE Advanced 2021: उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट जारी, 15 अक्टूबर को घोषित होगा परिणाम

JEE Advanced 2021: IIT, खड़गपुर ने JEE एडवांस 2021 के उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है. उम्मीदवार IIT JEE की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर जाकर रिस्पॉन्स शीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन या JEE एडवांस 2021 रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी गई है. परीक्षा 3 अक्टूबर 2021 को दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गई थी. जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपनी रिस्पॉन्स शीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
JEE एडवांस 2021 रिस्पांस शीट कैसे डाउनलोड करें
प्रोविजनल आंसर-की 10 अक्टूबर को होगी जारी
उम्मीदवार इस बात का भी ध्यान रखें कि पेपर 1 और पेपर 2 की प्रोविजनल आंसर-की 10 अक्टूबर 2021 को सुबह 10 बजे जारी की जाएगी. वहीं फाइनल रिजल्ट और फाइनल आंसर-की 15 अक्टूबर को जारी की जाएगी, जो पूरी तरह से प्रोविजनल आंसर-की पर उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर आधारित होगी.
Kerala School Reopening: 1 नवंबर से केरल में खुलेंगे स्कूल, जानें नई गाइडलाइन्स में क्या कहा गया
भारत में 1 लाख से ज्यादा स्कूल सिर्फ 1 टीचर के भरोसे हो रहे हैं संचालित - UNESCO रिपोर्ट

अन्य समाचार