नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) धीरे-धीरे लोगों के दैनिक जीवन में तेजी से प्रवेश कर रहा है. भारत में क्रिप्टोकरेंसी का कोई रेगुलेशन न होने के बावजूद यहां हर रोज नए लोग क्रिप्टो मार्केट (Crypto market) से जुड़ रहे हैं. इसी को देखते हुए दिल्ली के कुछ बिजनेसमैन ने क्रिप्टोकरेंसी लेनी शुरू कर दी है. अब आप टैटू या फिर खाने की थाली के लिए अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड, कैश या डिजिटल पेमेंट की जगह बिटकॉइन, इथीरियम, डैश, डोजेकॉइन, लाइटकॉइन जैसी वर्चुअल करेंसी में पेमेंट कर सकते हैं.
दिल्ली के कनॉट प्लेस में मौजूद Ardor 2.1 रेस्टोरेंट ने क्रिप्टो थाली (crypto thali) लॉन्च की है. ग्लोबल कुसीन थाली पर वर्चुअल करेंसी से पेमेंट होने पर 40 फीसदी की छूट मिलेगी. बता दें कि यहां आप बिटकॉइन, डैश, डोजेकाइन, लाइटकॉइन, इथीरियम में पेमेंट कर सकते हैं. बता दें कि यह रेस्तरां Ardor 2.1 ग्राहकों को लुभाने के लिए इससे पहले बाहुबली थाली, यूनाइटेड इंडिया थाली और 56 इंच की थाली लाॅन्च कर चुका है.
जानिए क्या है मेन्यू? Ardor 2.1 द्वारा पेश की जाने वाली डिजिटल थाली (शाकाहारी और मांसाहारी दोनों के लिए उपलब्ध) में कई व्यंजन हैं जिसका नामकरण क्रिप्टोकरेंसी के आधार पर किया गया हैं. उदाहरण के लिए, इसमें पॉलीगॉन पिटा और फलाफेल, चिली फ्राइज़ के साथ बनी बर्गर, सोलाना चना भटूरा, कुलचा के साथ एथेरियम बटर चिकन, डोगे फ्राइड राइस और बिटकॉइन टिक्का शामिल हैं.
जानिए क्या कहते हैं रेस्तरा के मालिक? इस रेस्तरां के मालिक का कहना है कि हमने अपने गेस्ट को पूरी तरह से डिजिटल मेनू के साथ कुछ डिजिटल अनुभव देने का फैसला किया है. मेरे एक मित्र द्वारा मुझे इसके बारे में बताए जाने के बाद हम क्रिप्टो में कुछ करने की सोच रहे हैं. भले ही यह एक ग्रे क्षेत्र है, हमने फैसला किया कि ‘आगे बढ़ते हैं और इसे एक शॉट देते हैं.’ हम प्रतिक्रिया भी देखना चाहते थे कि कितने लोगों ने क्रिप्टो में निवेश किया था.”