पीएम वाणी योजना को लागू करने में उत्तरी निगम पहले नम्बर पर

पीएम वाणी योजना को लागू करने में उत्तरी निगम पहले नम्बर पर

नई दिल्ली/टीम डिजिटल दिल्ली के तीनों उत्तरी,दक्षिण व पूर्वी नगर निगम में आजकल पीएम वाणी योजना के तहत सस्ते दर पर इंटरनेट मुहैया कराने के लिए वाई-फाई सुविधा के लिए चिन्हित जगहों को हॉट-स्पॉट लगाया जा रहा है। इन हॉट-स्पॉट स्थलों पर आम नागरिकों को काफी सस्ते दर पर इंटरनेट मिलेगा, जिससे आन-लाइन क्लास करने वाले छात्रों तथा अन्य लोगों को काफी फायदा होगा। अमूमन तीनों निगम में ज्यादातर कार्य मे दक्षिण निगम आहे रहती है, लेकिन इस योजना में उत्तरी दिल्ली नगर निगम इलाके में तेजी से कार्य हो रहा है। उत्तरी निगम ने अपने 104 निगम वार्ड में से 96 वार्ड में वाई-फाई हॉट-स्पॉट लगाने का कार्य कर रही हैं।इन वार्डों में 1800 से ज्यादा स्थलों को हॉट-स्पॉट के लिए पहचान कर कार्य शुरू कर दिया गया है, इनमें 850 जगहों पर इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार इन जगहों पर 30 से 40 हजार लोग इस इंटरनेट सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। उत्तरी निगम प्रशासन का कहना है कि जल्द ही अन्य सभी वार्डों में पीएम वाणी योजना के तहत लोगों को सस्ता व सुलभ इंटरनेट मिलने लगेगा। दक्षिण निगम दूसरे नम्बर पर है। यहां अभी तक 104 वार्ड में से 65 वार्ड में एक हजार जगहों पर काम चल रहा है। 500 जगहों पर लोगों को यह सुविधा मिल रही है। इसके अलावा पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्व वार्डोंके भी इस योजना पर कार्य चल रहा है। इधर कुछ जगहों से यह भी शिकायतें आई थी कि निगम के दावे के के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है। इंटरनेट सुविधा ठीक से नहीं मिल रहा है।

अन्य समाचार