पेट्रोल-डीजल के दाम पहुंचे 100 के पार, ये हैं इंडिया की 5 सबसे सस्ती Electric Car जो लगाएगी खर्चे पर लगाम

भारतीय बाजार में Electric Vehicles की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों ने लोगों का रूझान इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ाया है। Electric Car, Electric Bike और Electric Scooter सभी तरह के व्हीकल्स आम जनता के बीच जगह बनाने लगे हैं। शुरूआत में बेशक ये इलेक्ट्रिक वाहन थोड़ा अधिक महंगे लगते हो लेकिन यह सच है कि यूज़ के दौरान इनकी लागत और फ्यूल का खर्च बेहद ही ज्यादा कम हो जाता है। EV के इस बढ़ते क्रेज के बीच आज हम इंडिया में मौजूद 5 most affordable और cheapest electric cars की लिस्ट लेकर आए हैं जो बिजली से चार्ज होने वाली कारों के बीच बेहतर ऑप्शन है। ये इलेक्ट्रिक कार आपके पेट्रोल-डीजल के खर्चे तो कम करेगी ही तथा साथ ही पर्यावरण के लिए बेहद फायदेमंद हैं।

1. Strom R3
यह भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, ऐसा दावा खुद Strom R3 के निर्माताओं ने किया है। भारतीय स्टार्टअप कंपनी द्वारा बनाई गई है E-Car लुक में भी काफी डिफरेंट है। इसकी शुरूआती कीमत 4.50 लाख रुपये है और देश के कई बड़े शहरों में इस कार को सिर्फ 10,000 रुपये देकर बुक कराया जा सकता है। देखनें में अनोखी यह कार तीन पहियों वाली है जिसमें दो पहिए आगे लगे हैं तथा एक टायर पीछे। यानी ऑटो रिक्शा से उल्टी दिशा में।

Electric Car Strom R3 को टू सीटर बनाया गया है जिसमें दरवाजे भी दो ही दिए गए हैं। कार का इंजन 4जी कनेक्टेड डायग्नोस्टिक से लैस जो लोकेशन और चार्ज स्टेट्स को लगातार ट्रैक करता रहता है और ड्राइवर को नोटिफिकेशन देता रहता है। कार में lithium-ion battery का इस्तेमाल किया गया है जो 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रोनिक कार 200 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखती है और 80kmph की टॉप स्पीड पर चलती है। जल्द आ रही है 'Made in India' Electric Car MK2, सिंगल चार्ज में चलेगी 500km
2. Tata Xpres-T EV
फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए बनी यह इलेक्ट्रिक कार भारत में 9.54 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराई गई है। यह कीमत Tata Xpres-T 165 XM मॉडल की है। गौरतलब है कि टाटा का Electric Vehicle दो मॉडल्स में आया है जिनके कुल चार वेरिएंट सेल के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। Tata Xpres-T इलेक्ट्रिक कार को दो बैटरी ऑप्शन के साथ पेश किया गया है जिनमें 16.5 kWh और 21.5 kWh बैटरी पैक मौजूद है। कार में 39 bhp मोटर का इस्तेमाल किया है जो 105 Nm का टॉर्क ऑफर करती है।

एक मॉडल जहां जीरो से 80 प्रतिशत चार्ज होने में मात्र 90 मिनट का समय लेता है वहीं दूसरे मॉडल को 110 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। Tata Xpres-T EV को घरों में लगे सामान्य 15A सॉकेट से भी चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक कार में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमैट कंट्रोल, हरमन साउंड सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS और EBD, Eco और Sport ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। सिर्फ 42,400 रुपये में बनता है 1,19,900 में बिकने वाला Apple iPhone 13 Pro, प्रोडक्शन कॉस्ट से चार गुणा अधिक है मार्केट प्राइस
3. Tata Tigor EV
टाटा मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत देश में 11.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इस Electric Vehicle को तीन मॉडल्स में लॉन्च किया गया है जिनमें Tata Tigor EV XE, Tigor EV XM और Tigor EV XZ+ शामिल है। यह Electric Car नई व एडवांस Ziptron टेक्नोलॉजी के साथ लाई गई है जिसका पीक पावर आउटपुट 55 kW और पीक टॉर्क 170 Nm है। टाटा की यह कार 0 से 60 kmph की स्पीड मात्र 5.7 सेकेंड में हासिल कर लेती है।

Tata Tigor EV में 26 kWh lithium-ion battery पैक दिया गया है। यह कार ARAI सर्टिफाइड है जो सिंगल चार्ज में 306 km की रेंज ऑफर करता है। इस इलेक्ट्रिका कार का बैटरी पैक IP67 रेटिंग के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि यह कार ODB 64 टेस्ट स्टेंडर्ड पर बना है जो रियर क्रैश कॉम्पटिबल है। Tata Tigor EV को ग्लोबल NCAP में 4 स्टार सेफ़्टी रेटिंग मिली है। नई Tigor EV इलेट्रिक कार में ग्लोबली एक्सेप्टेबल CCS2 चार्जिंग प्रोटोकॉल दिया गया है। यह फास्ट चार्ज के साथ साथ 15A प्लग पॉइंट स्लो चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ये देशी कंपनी ला रही नई Electric Bike Hop OXO, Revolt RV400 को मिलेगी चुनौती
4. Mahindra e-Verito
महिन्द्रा की यह कार भारत में लॉन्च हुई शुरूआती Electric Cars में से एक है। यह इलेक्ट्रिक कार 12.95 लाख रुपये के एक्स शोरूम प्राइस पर ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक कार को भी तीन मॉडल्स में इंडिया में लान्च किया गया है जो 21.2 kWh lithium-ion battery pack से लैस है। यह EV सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर तक दौड़ने की क्षमता रखती है तथा इसकी टॉप स्पीड 86 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

यह इलेक्ट्रिक कार 41.5 bhp और 91 Nm torque peak प्रदान करती है। वहीं चार्जिंग स्पीड की बात करें तो इस Electric Vehicle को 1.5 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं एक बार चार्ज होने के बाद इस कार को 140 किलोमीटर की घुमाया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक कार स्टेंडर्ड शाकेट और फास्ट चार्जिंग दोनों सपोर्ट करती है। Royal Enfield से भी सस्ती होगी ये Electric Car Nano EV, एक बार चार्ज में चलेगी 300KM
5. MG ZS EV
Electric Cars के बाजार में MG बड़ा नाम बनकर उभर रहा है। इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV को दो मॉडल्स में उतारा है जिसकी शुरूआती कीमत 20.99 लाख रुपये है तथा 24.18 लाख तक जाती है। i-Smart EV 2.0 connectivity interface के साथ रियल टाईम ट्रेक पाया जा सकता है कि आपने ने कितना कॉर्बन उत्सर्जन रोका है। कार में पैनोरमिक सनरूफ और हीटिड ओआरवीएम के साथ पीएम 2.5 फिल्टर्स भी मौजूद है।

इस Electric Vehicle में 44.5 kWh battery दी गई है जो 142 bhp और 353 Nm प्रदान करती है। इस इलेक्ट्रिक कार को 50 मिनट में ही जीरो से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है और सिंगल चार्ज में यह कार 419 किलोमीटर तक दौड़ने में सक्षम है। कंपनी ने अपनी गाड़ी को फास्ट चार्जिंग तकनीक से भी लेस किया है। यह Electric Cars कई आधुनिक फीचर्स से लैस है।
लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और रिचार्ज प्लान के लिए आप हिंदी को Facebook और Twitter पर फॉलो करें। वहीं लेटेस्ट फोटोज़ व वीडियोज़ के लिए आप हमारे Instagram और YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

अन्य समाचार