क्या WhatsApp, Facebook और Instagram के सर्वर डाउन से आपके अकाउंट को खतरा? जानें

facebook whatsapp and instagram । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम की सर्विसेज सोमवार रात अचानक ठप हो गई। अचानक मैसेजों का आना-जाना रुकने के बाद लोगों ने अपने फोन रीस्टार्ट कर देखना शुरू तक दिया। कई यूजर्स ने एप को रीइंस्टाल भी किए। कुछ समय बाद पता चला कि गड़बड़ी फेसबुक के सर्वर से है। भारतीय समय अनुसार मंगलवार तड़के चार बजे सेवाएं शुरू हो गई। बता दें तीनों का मालिकाना हक फेसबुक इंक के पास है।

वॉट्सएप ने ट्वीट कर दी जानकारी
भारत में रात करीब 9 बजे फेसबुक और उसके स्वामित्व प्लेटफॉर्म ने काम करना बंद कर दिया था। वॉट्सएप ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कहा कि हम जानते हैं कि लोगों को वॉट्सएप का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है। हम इसे ठीक कर रहे हैं। जल्द ही अपडेट किया जाएगा।
पहले भी हुआ सर्विसेज डाउन
कुछ देर बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी ट्वीट कर यूजर्स को जानकारी दी। गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं जब सर्विस प्रभावित हुई है। 19 मार्च 2021 को रात 11 से 11.45 बजे तक इनकी सर्विसेज डाउन रही थीं।
यूजर्स को क्या फर्क पड़ेगा?
वॉट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स को इससे कोई असर नहीं होगा। ये प्रॉब्लम डोमेन नेम सर्विस से जुड़ी है। इसलिए तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अकाउंट्स में फर्क नहीं पड़ेगा। अगर साइबर हमला होता है, तब अकाउंट को खतरा रहेगा। ऐसे में हैकर्स यूजर्स के डेटा एक्सेस कर सकते हैं। एक्सपर्ट ब्रिएन के अनुसार फेसबुक और इंस्टाग्राम का डीएनएस ग्लोबल रूटिन टेबल से हटा दिया गया है। इससे इंटर्नल अपडेट या कुछ बदलाव के कारण हटाया गया है।

अन्य समाचार