रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation-RMC) ने महत्वपूर्ण कदम उठाने का फैसला किया है. नगर निगम ने अपने सभी 53 वार्ड पार्षदों को मुफ्त लैपटॉप देने का निर्णय लिया है, ताकि वे ऑनलाइन ही जनसमस्याओं का निस्तारण कर सकें. इसके लिए पार्षदों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए 55 लैपटॉप की खरीद की गई है. 53 पार्षदों के साथ ही मेयर (महापौर) और डिप्टी मेयर (उपमहापौर) के लिए भी लैपटॉप की खरदी की गई है.
रांची नगर निगम के आयुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि अक्टूबर के अंत तक सभी वार्ड पार्षदों को लैपटॉप मुहैया करा दिया जाएगा. इसके साथ ही इन सभी जनप्रतिनिधियों को कंप्यूटर की बेसिक ट्रेनिंग भी दी जाएगी, ताकि वे लैपटॉप का अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकें. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण देने का उद्देश्य यह है कि वार्ड पार्षद कम से कम अपना ई-मेल चेक करना सीख जाएं और कामकाज से जुड़ी अन्य वेबसाइटों को भी देख सकें. बता दें कि नगर निगम की कई सुविधाएं ऑनलाइन भी मौजूद हैं, ऐसे में यदि वार्ड पार्षदों को कंप्यूटर की बेसिक समझ होगी तो वे कई महत्वपूर्ण काम ऑनलाइन ही निपटा सकेंगे.
निगम आयुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि वार्ड पार्षदों को मुफ्त लैपटॉप और प्रशिक्षण देने का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को टेक-सैवी बनाना है, ताकि निगम को पूरी तरह से पेपरलेस करने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके. अधिकारियों ने बताया कि वार्ड पार्षद अपने कार्यकाल में लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकेंगे. टर्म पूरा होने पर उन्हें इसे वापस करना होगा. अधिकारियों का कहना है कि पार्षदों को दिया जाने वाला लैपटॉप सरकारी संपत्ति होगी.