रियलमी फेस्टीव डेज़ सेल (Realme Festive Days Sale) का आज तीसरा (5 अक्टूबर) दिन है. इस सेल में ग्राहकों को रियलमी पैड, रियलमी टीवी, रियलमी फोन पर भारी छूट दी जा रही है. लेकिन बात करें रियलमी के बजट फोन की रियलमी C11 (2021) (Realme C11 (2021) की तो ग्राहक इसे अच्छी डील पर घर ला सकते हैं. रियलमी.कॉम से मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन को 7,299 रुपये के बजाए सिर्फ 6,799 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन के बैनर पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
इस फोन की सबसे खास बात कम कीमत में इसका 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी है. ग्राहक रियलमी C11 (2021) को कूल ब्लू और कूल ग्रे कलर में खरीद सकते हैं.ये फोन सिर्फ एक वेरिएंट 2जीबी+32जीबी स्टोरेज के साथ आता है. आइए जानते हैं कैसे हैं फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस.
रियलमी C11 2021 में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 720×1600 पिक्सल का है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है. रियलमी C11 (2021) में एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है. इस फोन में Unisoc SC9863 प्रोसेसर दिया गया है.
ऑफर Realme.com पर मिल रहा है.
जैसे कि हमने बताया कि ये फोन एक स्टोरेज वेरिएंट में आता है, इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
Realme C11 (2021) का कैमरा… कैमरे के तौर पर रियलमी C11 2021 में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. जैसा कि देखा जा सकता है इस फोन का कैमरा पिछले रियलमी C11 की तरह ही है.
पावर के लिए रियलमी C11 (2021) में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये 48 घंटे के स्टैंडबाय के साथ आएगी. साथ ही ये 10W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में GPS, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, USB OTG, 4G, ब्लूटूथ और वाई-फाई का सपोर्ट है.