अब सड़क हादसों के राहत कार्य में तत्परता दिखाएगी पुलिस, एप से अस्पताल चला जाएगा घायल का एड्रेस

फरीदाबाद (ब्यूरो) : सड़क हादसे के समय तुरंत होने वाला कार्य अब पुलिस की देसी पड़ताल के कारण नहीं अटकेगा। हरियाणा में इंटेग्रेटिड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। उपायुक्त निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित मासिक बैठक में एनआईसी से सम्बद्ध डिस्ट्रिक्ट रोल आउट मैनेजर स्वाति गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार के एक प्रोजेक्ट में आईआईटी मद्रास द्वारा इंटेग्रेटिड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस नाम से एक एप ईजाद की गई है, जिसका प्रयोग देश के 6 शहरों में सफ लतापूर्वक हो रहा है।उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी साइट पर जाकर डायरी में तथ्य नोट करता है, उसके बाद की कार्रवाई लम्बी और पेचीदा होती है, लेकिन इस एप के जरिए वह आसान होगी। स्वाति गुप्ता ने बताया कि पुलिसकर्मी फ ोन से दुर्घटना को रिकॉर्ड करेगा। इसमें ट्रांसपोर्ट, हाईवे व हैल्थ को भी शामिल किया गया है और इसे वाहन व सारथी एप से जोड़ा गया है। पुलिसकर्मी जैसे ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन का नम्बर डालेगा, झट से उसमें सारा डाटा आ जाएगा। एप से अस्पताल में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति का एड्रेस चला जाएगा और 108 नम्बर एम्बूलेंस पर भी सूचना चली जाएगी।(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

अन्य समाचार