फोटो - 03 एमएडी 3 हेल्पलाइन के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
सहरसा, पूर्णिया, कटिहार तक यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग संवाद सूत्र, मुरलीगंज (मधेपुरा): सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर स्थित मुरलीगंज स्टेशन परिसर में यात्री सुविधाओं में वृद्धि की मांग को लेकर हेल्पलाइन के सदस्यों ने धरना दिया। गैर राजनीतिक स्वयंसेवी संस्था हेल्पलाइन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने रेल से संबंधित मांगो को लेकर स्टेशन अधीक्षक को मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र में 13 सूत्री मांगों में लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण, सहरसा-पूर्णिया-कटिहार तक यात्री ट्रेन बढ़ाने की मांग भी शामिल है। मांगो में सहरसा से कटिहार और पूर्णिया के बीच कम से कम छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित किया जाए। समस्तीपुर डिवीजन द्वारा पूर्णिया कोर्ट में वाशिग पिट और स्टेबलिग लाइन जो 32 करोड़ 35 लाख की लागत से बनना है। जो वर्ष 2018 से ही लंबित है। पूर्णिया कोर्ट, बनमनखी, मुरलीगंज के प्लेटफार्म को हाईलेबल किया जाए। पूर्णिया कोर्ट स्टेशन को टर्मिनल बनाया जाए, क्रू लाबी की व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जाए जिससे यहां से ट्रेन चलाने में आसानी हो। वहीं कई अन्य मांगों को लेकर धरना दिया। बारिश से मौसम सुहाना, गर्मी से मिली राहत
मधेपुरा। दो-तीन दिनों से उमस भरी गर्मी व धूप से मौसम का मिजाज अचानक बदल गया था। गर्मी से लोग परेशान थे। लेकिन शनिवार को हुए बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश से मौसम काफी सुहाना हो गया है। तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम में हो रहे बदलाव से मौसमी बीमारी का भी खतरा प्रखंड क्षेत्र में बढ़ने लगा है। इसकी वजह से आमलोग सर्दी, जुखाम, बुखार आदि की चपेट में आ रहे हैं। चिकित्सकों का मानना है कि बदलते मौसम में खान-पान के साथ रहन-सहन में एहतियात बरतने की आवश्यकता है। लापरवाही बरतने पर लोग मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। वहीं दूसरी ओर धूप व उमस में कमी के साथ-साथ तापमान में गिरावट होने से आम लोगों को काफी राहत मिली है। जबकि मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक धूप-छांव के बीच बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश से मुहल्लों में जलजमाव
मधेपुरा । दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से शहर के विभिन्न मुहल्लों में जलजमाव है। शहर के लक्ष्मीपुर मुहल्ला, जयपालपट्टी,मिशन रोड सहित अन्य मुहल्लों में जलजमाव की वजह से लोगों को घर से बाहर निकलने में भी परेशानी हो रही है। शहर में बारिश होने पर जलजमाव की समस्या कोई नई नहीं है। जलजमाव के इस संकट को दूर करने के लिए नगर परिषद प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। जलजमाव की मुख्य वजह शहर के मुख्य नालों की सफाई नहीं होना बताया जा रहा है।