ये हैं कमाई और डाउनलोड के मामले में दुनिया के टॉप 5 ऐप्स और गेम्स, जानें डिटेल्स

Sensor Tower ने साल 2021 की तीसरी तिमाही, यानी Q3 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले और सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले मोबाइल ऐप और मोबाइल गेम्स की लिस्ट पब्लिश की है। ऐप्स की कैटेगरी में TikTok सबसे ज्यादा कमाई करने वाला और सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बना और गेम्स की कैटेगरी में पबजी मोबाइल कमाई और डाउनलोड दोनों के मामले में टॉप पर रहा। इनके बारे में डिटेल में जानने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। यहां पर हम इन सभी लिस्ट के टॉप 5 ऐप्स और टॉप 5 गेम्स के बारे में जानेंगे। Also Read - TikTok और PUBG Mobile ने मारी बाजी, Q3 2021 में की सबसे ज्यादा कमाई

सेंसर टॉवर डेटा के अनुसार, Q3 में TikTok सबसे अधिक कमाई करने वाला ऐप रहा। मांगा रीडर ऐप Piccoma 130 प्रतिशत की वृद्धि के साथ दूसरे स्थान पर आया, इसके बाद YouTube, Google One और Disney+ सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऐप्स की लिस्ट में क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर रहे। हालांकि टिकटॉक ऐप स्टोर के साथ-साथ कुल मिलाकर सबसे ज्यादा कमाई करने वाला ऐप था, लेकिन गूगल प्ले स्टोर पर गूगल वन सबसे ज्यादा कमाई करने वाला ऐप था। Also Read - Free Fire और PUBG Mobile ने तोड़े डाउनलोड के कई रिकॉर्ड, भारत बना दुनिया का सबसे बड़ा गेमिंग सेंटर
सेंसर टॉवर के मुताबिक, Q3 2021 में टिकटॉक ही दुनिया भर में सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला ऐप था। इसके बाद इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर का स्थान है। Also Read - PUBG Mobile बन गया सबसे ज्यादा कमाई करने वाला मोबाइल गेम, जानिए कौन हैं टॉप 5 गेम्स
PUBG Mobile ने गेम्स की श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया। लिस्ट में आगे Tencent का Honor of Kings और miHoYo का ओपन वर्ल्ड एडवेंचर गेम Genshin Impact, Pokemon Go और Roblox Corp शीर्ष पांच में शामिल हैं।
डाउनलोड के मामले में भी PUBG Mobile सबसे आगे रहा। इसके बाद My Talking Angela 2, Subway Surfers, Count Masters और Garena Free Fire लिस्ट में शीर्ष पांच गेम्स में शामिल रहे।

अन्य समाचार