Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू, सिर्फ इतने में खरीदें iphone से लेकर ये Smartphones

त्योहारी सीजन आते ही बड़ी से बड़ी कंपनियां सेल की पेशकश करती हैं। टेक से लेकर वाहन तक पर बंपर छूट मिलती है, जिसकी वजह से लोग त्योहारी सीजन में ज्यादा खरीदारी करते हैं। अब जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आते जा रही है वैसे-वैसे ऑफर्स की पेशकश की जा रही है। इस मौके पर ई-कॉमर्स नेटवर्किंग साईट एमेजॉन ने Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरूआत कर दी है जिसके तहत आईफोन से लकर कई स्मार्टफोन सस्ते मिल रहे हैं। Amazon के साथ ही फ्लिपकार्ट ने भी सेल की शुरूआत की है।

यह भी पढ़ें- Smartphone, लैपटॉप और TV पर मिल रहा बंपर छूट
वनप्लस 9 वर्तमान में 46,999 रुपये में उपलब्ध है, फ्लैगशिप मॉडल में 5G सपोर्ट और 4500mAh की बड़ी लिथियम पॉलीमर बैटरी है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888SoC पर काम करता है। इसमें 8 जीबी का रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसके साथ ही इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा वनप्लस नॉर्ड CE को आप सिर्फ 24,999 रुपए में खरीद सकते हैं। जिसमें 64-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मोनो कैमरा शामिल है। इसके अलावा वनप्लस के ही 9R की इस वक्त कीमत 36,999 रुपये हो गई है।
आईफोन हुआ सस्ता
इसके साथ ही फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 3 अक्टूबर को लाइव हो गया है। फ्लिपकार्ट आईफोन 12 और इसके मिनी पर इससे पहले कभी इतना सस्ता नहीं डील लेकर नहीं आया था। वहीं, अमेजॉन पर आईफोन 11, आईफोन एक्सआर पर भारी छूट मिल रहा है। साथ ही ICICI और एक्सिस बैंक के कार्ड पर फ्लिपकार्ड 10 फीसदी का और छूट दे रहा है।
यह भी पढ़ें- आ गया Oppo का 50 मेगापिक्सल कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन
फ्लिपकार्ट पर आईफोन 12 के 64 जीबी वेरिएंट वाले की कीमत सिर्प 48,999 रुपए कर दी है, इसकी ऑफीशियल कीमत 65,990 रुपए है। इसके साथ ही अगर पुराने फोन को नए के लिए एक्सचेंज करने पर 15,800 रुपए तक की और छूट पा सकते हैं। साथ ही ICICI और एक्सिस बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत का और छूट मिलेगा।
आईफोन हुआ सस्ता

अन्य समाचार