Amazon और Flipkart सेल के दौरान सस्ते में खरीद सकते हैं ये 4 स्मार्ट वॉच, 4000 रुपये से कम हैं दाम

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart पर सेल की शुरुआत हो चुकी है. सेल में स्मार्टफोन समेत कई अन्य प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी स्मार्ट वॉच के बारे में जो न सिर्फ आकर्षक डिजाइन और बड़ी डिस्प्ले के साथ आती हैं. साथ ही इसमें कॉलिंग का भी फीचर मिलता है. इनकी कीमत 4000 रुपये से कम है.

फायर बोल्ट
एमेजॉन पर मिलने वाली इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये है. इसमें 1.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें SpO2 सेंसर है, जो ब्लड में ऑक्सीजन लेवल को मांपता है. साथ ही इस फोन में हार्ट रेट मॉनिटर, फुल टच और मल्टीपल वॉच फेस दिए गए हैं. वैसे तो यह ग्रे समेत कुल पांच कलर वेरियंट में आता है और सभी वेरियंट की कीमत एक समान है.
जियोनी स्टाइलफिट जीएसडब्ल्यू 6
जियोनी की इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग, म्यूजिक और बिल्ट इन माइक दिया गया है. इसमें ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर और हार्ड रेट मॉनिटर का फीचर भी है. साथ ही इसमें मल्टीपल स्पोर्टस मोड और कैलोरी मीटर दिया है. इतना ही नहीं इसमें यूजर्स व्हाट्सएप SMS और फेसबुक आदि के नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं. एमेजॉन पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह वॉच सिंगल चार्ज पर 3 दिन का बैटरी बैकअप देती है.
क्रोसबीट्स ऑर्बिट ब्लूटूथ कॉलिंग
Crossbeats Orbit की यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज पर 10 दिन की बैटरी लाइफ देती है. साथ ही इसमें यूजर्स को ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए बिल्ट इन माइक और स्पीकर्स दिया है. इस वॉच में 1.3 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जो मेटल केस के बीच में दी गई है. इसमें यूजर्स को हार्ट रेट ट्रेकिंग, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग और स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं. थोड़ी बहुत पानी की बूंदों से इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा यह वॉच आईपी 68 वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आती है.
जेब्रानिक्स स्मार्टवॉच
Zebronics ZEB-FIT7220CH स्मार्टवॉच को हाल ही में लॉन्च किया गया है और यह ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आता है. साथ ही एमेजॉन पर इसकी कीमत 3099 रुपये है. इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है जो 1.75 इंच के स्क्रीन की प्रोटेक्शन करता है. लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह वॉच सिंगल चार्ज पर 7 दिन का बैटरी बैकअप देती है. इसमें Sp O2 सेंसर, बीपी और हार्ट रेट मॉनिटर दिया गया है.
दुनिया में इन ऐप्स ने की सबसे ज्यादा कमाई, लेकिन भारत में है प्रतिबंध, जानें नाम
ये डॉक्टर अपने मरीजों के इलाज के लिए करता है नए आईफोन 13 प्रो मैक्स कैमरे का इस्तेमाल, तरीका जान रह जाएंगे हैरान

अन्य समाचार