जागरण संवाददाता, बरेली : स्मार्ट हो रहे शहर में अब हर जरूरतमंद को मदद मिलेगी। इसके लिए उसे इमरजेंसी इंफार्मेशन बाक्स तक पहुंचकर बटन दबाना होगा। बटन दबाते ही उसकी पूरी जानकारी कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएगी। फिर जरूरत के हिसाब से उसे मदद उपलब्ध कराई जा सकेगी। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) से पूरी व्यवस्था की निगरानी होगी। इसके लिए शहर के छह स्थानों पर इमरजेंसी इंफार्मेशन बाक्स लगाया गया है।
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नगर निगम की नई बिल्डिग में आइसीसीसी तैयार किया गया है। करीब 167 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाने वाले इस प्रोजेक्ट से पूरी शहर की निगरानी हो सकेगी। इसके लिए शहर के प्रमुख चौराहों, सड़कों समेत अन्य स्थानों पर अत्याधुनिक नौ सौ सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम चल रहा है। इन कैमरों के साथ ही छह स्थानों पर इमरजेंसी इंफार्मेशन बाक्स भी लगाए गए हैं। इन बाक्स पर लगे बटन को दबाने पर जरूरतमंद को मदद उपलब्ध कराई जा सकेगी।
इमरजेंसी होने पर जरूरतमंद पर होगा फोकस
इमरजेंसी इंफार्मेशन बाक्स पर एक बटन लगा है। जो भी व्यक्ति इस बटन को दबाएगा, बाक्स के ऊपर या आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फोकस घूमकर उस पर पहुंच जाएगा। इसके साथ ही वह व्यक्ति आइसीसीसी में दिखाई देने लगेगा और वहां एक सायरन भी बज उठेगा। जरूरतमंद बटन दबाने के साथ ही उस पर लगे माइक्रो फोन से अपनी बात कह भी सकेगा। कंट्रोल रूम में बैठे प्रतिनिधि तत्काल पास में मौजूद पुलिस, एंबुलेंस या अन्य मदद वहां पहुंचा सकेंगे।
इस तरह के लोगों को मिल सकेगी मदद
इमरजेंसी इंफार्मेशन बाक्स से किसी भी तरह की मदद शहरवासी ले सकेंगे। कही भी मारपीट, हादसा या फिर किसी मरीज की अचानक तबियत बिगड़ने पर मदद मिल पाएगी। यह डिवाइस छेड़छाड़, छिनैती समेत अन्य वारदात को रोकने में भी सहायक होगा। इसके साथ ही पीड़ित को तुरंत सहायता भी उपलब्ध हो सकेगी। राह भटके लोगों को इससे रास्ता भी बताया जा सकेगा।
इन छह स्थानों पर लगाया गया बाक्स
परसाखेड़ा में झुमका तिराहा
राजकीय बालिका इंटर कालेज
सेटेलाइट बस स्टैंड
मिनी बाइपास रोड
फीनिक्स माल
गांधी उद्यान
वर्जन
इमरजेंसी इंफार्मेशन बाक्स शहरवासियों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा। इसके जरिए कोई भी जरूरतमंद तत्काल मदद पा सकेगा। यह व्यवस्था जल्द शुरू कराई जाएगी।
अभिषेक आनंद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी