विस्तार
सायबर विशेषज्ञों ने एक मालवेयर को लेकर स्मार्ट फोन यूजर्स को सावधान किया है। इसके कारण दुनियाभर के लाखों यूजर्स को करोड़ों रुपये की चपत लग चुकी है। इसलिए गूगल ने प्ले स्टोर पर मौजूद 136 खतरनाक ऐप्स को बैन कर दिया है। ये ऐप्स यदि आपके फोन भी हैं तो उन्हें तुरंत डिलीट कर दीजिए। सुरक्षा तकनीक को चकमा देकर सायबर धोखेबाजों ने आपके स्मार्ट फोन में सेंध लगा दी है। इसके लिए उन्होंने आपका फोन हैक नहीं किया बल्कि कई मेहमान उसमें प्रविष्ट करा दिए। ये मेहमान वो खतरनाक ऐप्स हैं, जो आपके रुपयों से लेकर डाटा तक सब चुरा रहे हैं। सायबर सुरक्षा के जानकारों का कहना है कि धोखेबाजों ने एक और मालवेयर तैयार किया है। यह अब तक दुनिया भर के लाखों एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स को करोड़ों रुपयों की चपत लगा चुका है। इसलिए गूगप प्ले स्टोर ने कई ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया है। गूगल का कहना है कि उसे इन ऐप्स के बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद 136 ऐप्स पर पाबंदी लगा दी गई है। प्रतिबंधित कुछ ऐप्स ये हैं- हैंडी ट्रांसलेटर प्रो, हार्ट रेट ट्रैकर, पल्स ट्रैकर, जियोस्पॉट, जीपीएस लोकेशन ट्रैकर, आईकेयर, फाइंड लोकेशन, माई चैट ट्रांसलेटर जैसे ऐप्स शामिल हैं। DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala