नई दिल्ली. मारुति सुजुकी ने ऑटो इंडस्ट्री की पहली आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस बेस्ड 24×7 असिस्टेंट ऐप को लॉन्च किया है, कंपनी ने इसे S – असिस्ट का नाम दिया है. कंपनी ने अभी इसे अपने कार नेक्सा के लिए लॉन्च किया है. मारुती सुजुकी का कहना है कि यह S – असिस्ट ऐप आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की सहयता से वॉइस इनेबल वर्चुअल असिस्टेंस कस्टमर्स को हर प्रकार के क्वेरीज को असिस्ट कर सकता है. इस ऐप को Xane.AI, द्वारा डेवेलप किया गया है, जो कि फ्यूचर बेस्ड इनोवेटिव स्टार्ट अप है.
कहा से और कैसे करे प्रयोग मारुती सुजुकी का यह एप्लीकेशन मारुती सुजुकी रिवॉर्ड नाम से उपलब्ध है और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ेगा , यह ऐप एंड्राइड और iOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है. लेकिन केवल मारुती नेक्सा के कस्टमर ही इस ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे. तो आइये जानते है इस वर्चुअल असिस्टेंट के फीचर्स.
फीचर्स
यह वर्चुअल असिस्टेंस आपको डु इट योरसेल्फ( DIY ) वीडियोज, डिजिटल लिटरेचर और वर्कशॉप असिस्टेंस जैसे मल्टीमीडिया कंटेंट प्रोवाइड कर सकता है.
यह आपको आसान और क्विकली व्हीकल के ओनर मैन्युअल और इनफार्मेशन प्रोवाइड करा सकता है.
पिक्चर सर्च आपको अपने गाड़ी के किसी भी पार्ट्स के पिक्चर खींच के अपलोड करने पर, उस पार्ट्स के बारे में सारी जानकारी प्रदान कर सकता है.
यह आपको कंपनी के लगभग 4,120 वर्कशॉप की जानकारी के साथ साथ, नजदीकी वर्कशॉप को कॉल करने के साथ नेविगेट भी कर सकता है.
मारुती सुजुकी इंडिया सर्विस के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पार्थो बनर्जी ने कहा कि “हम अपने कस्टमर्स को डिजिटल कार सर्विस प्रदान करने और कार के ओनरशिप को इजी बनांना हमारी प्राथमिकता है, हमें ऑटो क्षेत्र के पहले वर्चुअल अस्सिटेंट को लॉन्च करके काफी गर्व महसूस हो रहा है. जो हमारे कस्टमर्स के डिजिटल एक्सपीरियंस को मजबूत करेगा”. एस-असिस्ट एक वर्चुअल असिस्टेंट है जो आपको आपके कार के फीचर्स, ट्रबलशूट और ड्राइविंग टिप कस्टमर के स्मार्टफोन पर उपलब्ध कराता है, यह कस्टमर के क्वेरी के लिए रियल टाइम इनफार्मेशन प्रदान करता है.