विधानसभा चुनाव में गरुण एप से होगा नए फार्म का सत्यापन

भटनी/देवरिया। हिन्दुस्तान टीम

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में चुनाव आयोग लग गया है। चुनाव के पहले बूथ पर मतदाताओं का सत्यापन कार्य करने वाले बीएलओ को इस बार गरुण का सहारा लेना होगा। मोबाइल एप गरुण के जरिए ही पूरे मतदान केन्द्र की जानकारी अपलोड की जाएगी। इस बार आनलाइन आवेदन करने वाले मतदाताओं का सत्यापन भी बीएलओ इसी एप के जरिए एक क्लिक पर कर सकते हैं। इस एप को सभी बीएलओ अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर चुके हैं।
विधानसभा चुनाव में मतदाता पुनरीक्षण का कार्यक्रम इस बार आफ लाइन के साथ ही गरुण एप के जरिए आनलइन भी किया जाएगा। सभी बीएलओ के मोबाइल नम्बर तथा ईमेल के आधार एक एप में ही उनके बूथ की सारी सूचनाएं दर्ज की जाएंगी। इस एप के जरिए बीएलओ एक ही क्लिक पर अपने वार्ड के मतदाताओं का नाम जोडने़, संसोधन तथा हटाने के लिए संस्तुति करेंगे। गरुण से घर घर जाकर मतदाताओं के निवास स्थान की जियो टैगिंग भी की जानी है। जिसके लिए सभी बीएलओ को तहसील स्तर पर प्रशिक्षित किया गया है। इस एप के जरिए मतदान केन्द्रों के सुविधाओं की जानकारी भी भरी जानी है। जिसके आधार पर मतदान कराने वाले कर्मियों के सुविधाओं में संसोधन किया जा सकेगा।
इस एप से पेपर लेस होगा काम
गरुण एप के जरिए पेपर लेस काम को बढ़ावा मिलेगा। हर बार बूथ पर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ को मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने तथा संसोधन के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। इस मोबाइल एप के जरिए बीएलओ तथा नये मतदाताओं को काफी सहुलियत मिलेगी।
सभी बीएलओ को उनके मोबाइल में गरुण एप डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया है। बूथ की पूरी जानकारी इस एप के जरिए मिल जाएगी। बीएलओ पुनरीक्षण का कार्य सहजता के साथ कर सकेंगे। चुनाव आयोग इस एप के जरिए ही पूरी जानकारी अपडेट करेगा।
रामाश्रय, तहसीलदार, सलेमपुर
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार