हरदोई : गरुड़ एप की नजर में विधानसभा चुनाव के मतदान केंद्र पर व्यवस्था, सहूलियत और मतदाता सूची रहेगी। भारत निर्वाचन आयोग ने नवीन तकनीकी के प्रयोग से पेपरलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ ही अधिकारियों और आमजन को एक क्लिक पर सभी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए उद्देश्य से गरुड़ एप विकसित किया है।
साल 2022 में होने वाले विधानसभा के आमचुनाव की गतिविधियों को आसान करने के उद्देश्य से आयोग ने गरुड़ मोबाइल एप लांच किया है। इस पर एक क्लिक पर मतदाता से जुड़ी सभी जानकारी मिल सकेंगी। राजस्थान के आमचुनाव में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सफल परीक्षण और बेहतर फीडबैक के बाद अब आयोग पूरे देश में लागू करने का निर्णय लिया है। एप पर हर मतदाता की टैगिग की जाएगी। मतदेय स्थल की व्यवस्था में सुधार, आनलाइन प्रक्रिया होने से अभिलेखों के प्रयोग के झंझट से भी छुटकारा मिलेगा। बीएलओ को सौंपी गई सत्यापन की जिम्मेदारी : सभी बीएलओ को अपने-अपने मतदान केंद्र की वर्तमान स्थिति गरुड़ एप पर अपलोड करने की जिम्मेदारी दी गई है, ताकि सही-सही जानकारी मिल सके। आन द स्पाट निकलेगा समस्या का हल : गरुड़ एप पर मतदाताओं के आवेदन को आन द स्पाट आनलाइन करने के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान भी हो सकेगा। बीएलओ गरुड़ एप पर ही निर्वाचन संबंधी विवरण की फीडिग करेंगे। सूची में नाम जुड़वाने व सुधार आदि के लिए प्रपत्र 6, 7, 8 या 8(क) भी आनलाइन भरा जा सकेगा। मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए रास्ता, बिजली, पानी सहित उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी बीएलओ गरुड़ एप पर अपलोड करेंगे। गरुड़ एप पर सूचना अपलोड करते ही पूरी जानकारी संबंधित अधिकारी को मिल जाएगी। सुविधाविहीन बूथों की जानकारी एप के माध्यम से मिलते ही वहां पर सुविधाओं को दुरुस्त कराने में आसानी रहेगी।
-अविनाश कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी