भारत के लिए Asus ने लॉन्च किया दमदार लैपटॉप- देखिए कितनी है कीमत

इंडिया के लिए आसुस ने VivoBook K15OLED लैपटॉप लॉन्च कर दिया है, जिसे लेकर कंपनी ने कहा है कि, नया वीवोबुक विशेष रूप से जेन जेड यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है और यह टारगेट बाजार के लिए स्पेसिफिक थीम और फॉर्म-फैक्टर में आता है। वीवोबुक K15 इंटेल और AMD दोनों कॉन्फिगरेशन में मिलेगा। इसके साथ ही इसमें 16GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगा।

Also Read: सिर्फ इतने रुपए में मिल रहा 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला Xiaomi का यह 5G स्मार्टफोन
ग्राहकों को वीवोबुक K15 का पांच वेरिएंट ऑप्सऩ मिलेगा, जिसमें चार एक इंटेल प्रोसेसर पर काम करेंगे और एक AMD राइजेन चिपसेट पर आधारित है। बेस वेरिएंट में 11वें जनरेशन इंटेल कोर आई3 का प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरज मिलेगा इसके साथ ही दो कलर ऑप्शन में होगा इंडी ब्लैक औऱ ट्रांसपेरेंट सिल्वर। इसके बेस वेरिएंट के कीमत 46,990 रखी गई है। वहीं, फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान 1,000 रुपये की छूट देखता है।
Intel Core i5 प्रोसेसर वाले लैपटाप की कीमत 65,990 रुपये होगी। इसके अलावां इंटेल कोर i5 ऑप्शन, 16GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 68,990 रुपये, इंटेल कोर i7 प्रोसेसर 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 81,990 रुपये रखी गई है।
Also Read: आने वाले हैं कम कीमत में ये 4 धांसू फोन
प्रोडक्ट्स को 3 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल से उपलब्ध कराया जाएगा, जहां इसे इस अवधि के दौरान एक विशेष कीमत पर पेश किया जाएगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 15.6 इंच का फुल एचडी (1920 x 1080) OLED पैनल 16:9 आस्पेक्ट रेशियो, 5.75mm पतले बेजल, 400 निट्स दिया गया है। इसमें 43wh की बैटरी दी गई है।

अन्य समाचार