पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 30 स्टेशनों पर 2,729 कैमरे लगाए जा रहे हैं. ये सभी कैमरे एकीकृत निगरानी प्रणाली (आईएसएस) से लैस हैं.
उन्होंने बताया कि इन 2,729 कैमरों में से 450 कैमरे भी फेस रिकग्निशन तकनीक से लैस होंगे. इसके जरिए स्टेशन पर आने वाले लोगों को पहचनाने और चोरी जैसी घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी.
इन कैमरों पर निगरानी रखने के लिए खास तरह का कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.
सुमित ठाकुर ने बताया कि अभी इन कैमरों और कंट्रोल रूम पर काम किया जा रहा है. उन्हें उम्मीद है कि अक्टूबर के अंत तक यह काम पूरा हो जाएगा और स्टेशन पर कैमरे एक्टिव हो जाएंगे.