भारत का बड़ा फैसला- ब्रिटेन से आने वालों के लिए इतने दिन का क्वारंटाइन जरूरी

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 23.37 हो गए है. इस महामारी से अब तक कुल 47.8 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 6.22 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं. वहीं, कोरोना वायरस को देखते हुए भारत सरकार ने ब्रिटेन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब ब्रिटेन से आने वाले लोगों को 10 ​दिनों क्वारंटाइन रहना जरूरी होगी. ब्रिटेन को लेकर भारत सरकार की ओर से लागू की गई नई नियमावली के अंतर्गत भारत आने के 8वें दिन भी ऐसे लोगों को आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा. जबकि वैक्सीनेटेड लोगों के लिए आरटी पीसीआर रिपोर्ट जरूरी होगी. ब्रिटेन से आने वाले लोगों पर ये नियम चार अक्टूबर से लागू होने जा रहे हैं.

अन्य समाचार