कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता
ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सीएसजेएमयू खुद का पोर्टल तैयार कर रहा है। इसका नाम सीएसजेएमयू लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम रखा गया है, जिसे 12 अक्तूबर को लांच करने की तैयारी है।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मुताबिक पोर्टल पर ऑनलाइन शिक्षा से जुड़े सभी स्टडी मैटेरियल रहेंगे। शिक्षक सभी टॉपिक पर वीडियो तैयार कर अपलोड करेंगे। साथ ही, स्टडी मैटेरियल पीडीएफ फॉर्मेट में भी मौजूद रहेगा। इससे छात्र घर में भी रहकर किसी भी टॉपिक को अच्छे से समझ सकेगा। एलएमएस में ई बुक्स, बीते सालों के प्रश्नपत्र और मॉक टेस्ट समेत ऑनलाइन स्टडी से जुड़ी कई चीजों को भी रखने की तैयारी है। पोर्टल का लाभ उठाने के लिए छात्रों को यूजरनेम पासवर्ड दिया जाएगा।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com