फोटो : 12
निगम क्षेत्र के सभी सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय में लगाया गया क्यूआर कोड स्कैन कोड
संवाद सहयोगी हजारीबाग : नगर निगम के अंतर्गत संचालित सभी पंद्रह सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों में क्यूआर स्कैन कोड लगाया गया है। अब कोई व्यक्ति शौचालय के उपयोग करने के बाद शौचालय की स्थिति को लेकर अपना फीडबैक दे सकता है। बताते चलें कि यह कार्य आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया गया है।
नगर निगम के नगर प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि क्यूआर कोड स्कैन कर कोई भी उपभोक्ता अब शौचालय की स्थिति के बारे निगम प्रशासन को अपना फीडबैक दे सकेगा। इससे शौचालयों की स्थिति की ऑनलाइन निगरानी भी संभव हो सकेगी। बतातें चले कि वर्तमान में नगर निगम में पांच सामुदायिक व दस सार्वजनिक शौचालय संचालित है। इनमें सार्वजनिक शौचालयों की देखरेख की जिम्मेवारी सुलभ इंटरनेशनल को दी गई है। बताते चलें कि सामुदायिक शौचालयों का निर्माण ब्रांबे आवास, गाडीखाना एवं हरिनगर में किया है, जिसका उपयोग करने पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देय होता है। जबकि बाकी के शौचालय सार्वजिक शौचालय हैं, जहां उपयोग करने के लिए शुल्क देय होता है।