स्मार्टफोन की दुनिया में लगातार रोजाना प्रयोग होते जा रहे हैं. कैमरा, स्टोरेज, प्रोसेसर के साथ साथ अब कंपनियां 4G के बाद अब 5G हैंडसेट की होड़ में लगी है. ऐसे लगभग हर ब्रांड आजकल अपने स्मार्टफोन को 5G कम्पेटिबल बना रही है. लेकिन अभी भी मार्केट में यूजर्स अच्छा कैमरा और दमदार बैटरी के साथ बजट स्मार्टफोन को ज्यादा पसंद करते है. अगर आप भी ऐसे ही स्मार्टफोन की तलाश में है तो, आज हम आपको मार्केट में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे.
सैमसंग गैलेक्सी M32 (Samsung Galaxy M32) इस सीरीज में सैमसंग का स्मार्टफोन गैलेक्सी M32 पहली लिस्ट में आता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64 GB का स्टोरेज दिया है, इसके अलावा इस स्मार्टफोन में वर्सटाइल 64MP+8MP+2MP+2MP क्वाड मेन कैमरा और 20MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी भी है. इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का अमोलेड स्क्रीन जिसमें FHD रेज्योलूशन के साथ और 800 निट्स हाई ब्राइटनेस है. स्मार्टफोन में कंपनी ने हेलिओ G80 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया है. अमेज़न पर इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये है.
शाओमी रेडमी नोट 10S (Xiaomi Redmi Note 10S) चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी का स्मार्टफोन रेडमी नोट 10S भी फीचर्स के मामले में किसी से कम नहीं है. इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच (16.33 सेमी) 409 पीपीआई, एमोलेड 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का स्क्रीन है. इस स्मार्टफोन में आठ कोर (2.05 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 2 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर) मीडियाटेक हेलियो जी95 का प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. अगर कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 64 + 8 + 2 + 2 MP क्वाड प्राइमरी कैमरा और एलईडी फ्लैश 13 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इस स्मार्टफोन की कीमत अमेजन पर 14,999 रुपये है.
वीवो 21Y 2021 (Vivo 21Y 2021) वीवो का ये स्मार्टफोन भी इसी सेगमेंट में आता है. इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच (16.54 सेमी) 270 पीपीआई, आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दिया गया है. इसके अलावा इसमें 13 MP + 2 MP डुअल प्राइमरी कैमरा और 8 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. परफॉरमेंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आठ कोर (2.3 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, कॉर्टेक्स ए53 + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, कॉर्टेक्स ए53) का प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन 13,990 रुपये में उपलब्ध है.
सैमसंग गैलेक्सी M31S (Samsung Galaxy M31S) सैमसंग का ही एक और स्मार्टफोन गैलेक्सी M31S भी इस लिस्ट में है. इसमें आठ कोर (2.3 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, कॉर्टेक्स ए73 + 1.7 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, कॉर्टेक्स ए53) का प्रोसेसर और 6.5 इंच (16.51 सेमी) 405 पीपीआई, सुपर अमोल्ड 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का स्क्रीन दिया गया है. कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इसमें 64 + 12 + 5 + 5 MP क्वाड प्राइमरी कैमरा और 32 MP फ्रंट कैमरा दिया है. इसके अलावा इसमें 6000 mAh की बैटरी फ़ास्ट रिचार्ज सपोर्ट के साथ आती है. अमेजन पर यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के साथ 13,649 रुपये में उपलब्ध है.
रियलमी 8i (Realme 8i) रियलमी का यह स्मार्टफोन 6.6 इंच (16.76 सेमी) 400 पीपीआई, आईपीएस एलसीडी 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट स्क्रीन और आठ कोर(2.05 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर, कोर्टेक्स ए76 + 2 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर, कोर्टेक्स ए55) प्रोसेसर के साथ आता है. अगर कैमरे की बात करें तो इसमें 50 MP + 2 MP + 2 MP का ट्रिपल प्राइमरी कैमरा और 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गयी है. फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये है.