UPCET 2021 Result: यूपी सीईटी 2021 परीक्षा के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

UPCET 2021 Result: उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 2021 का रिजल्ट जारी हो गया है। उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (Uttar Pradesh Combined Entrance Test) 5 और 6 सितंबर, 2021 को पूरे राज्य में आयोजित किया गया था। ऐसे में परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एनटीए (National Testing Agency) की आधिकारिक साइट nta.ac.in के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर रिजल्ट देख सकेंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, विभिन्न कोर्सेज के लिए परीक्षा दोनों दिन अलग-अलग शिफ्टों में आयोजित की गई थी।
इस लिंक से करें चेक - UP CET Result Direct Link
UPCET 2021 Result: ऐसे करें चेक
- अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर Current Events पर क्लिक करें।
- अब यहां पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगले पेज पर एप्लीकेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन करें।
- अब लॉगइन करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- अंत में इसको डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रख लें।
इन कोर्स में मिलता है एडमिशन -
UPCET परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) और MMMUT में आयोजित होने वाली अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन मिलता है। इसके तहत ग्रेजुएशन प्रोग्राम में BPharma (4-year), BBA (3-year), BDes (4-year), BPharma (4-year), BHMCT (4-year), BVoc (3-year), BFA (4-year), BFAD (4-year) MCA (Integrated) - 5-year और MBA (Integrated) - 5-year कोर्स आते हैं। वहीं मास्टर्स डिग्री में MCA (2-year), MCA (2-year), MBA (2-year), M.Sc (Maths), MSc (Physics) और MSc (Chemistry) कोर्स शामिल हैं।

अन्य समाचार