Flipkart Big Billion Days Sale की तारीखों में कंपनी ने बड़ा बदलाव किया है। पहले Flipkart Sale की तारीखों का ऐलान किया गया और अब हाल ही में Amazon Great Indian Festival Sale की तारीखों का ऐलान हुआ है। बाद में दोनों ने अपनी तारीखों में बदलाव किया। अब फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल भी अमेजन सेल की तरह 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है और 10 अक्टूबर तक लाइव रहेगी।
पहले Flipkart की Big Billion Days Sale की शुरुआत 7 अक्टूबर को होनी थी जो 12 अक्टूबर तक चलनी थी। अब ये सेल 3 से 10 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल में ग्राहकों को Smartphones, Tablets, Smartwatch, Laptops, Earbuds आद प्रोडक्ट्स भारी डिस्काउंटऑफर किया जा रहा है।Flipkart Plus मेंबर्स के लिए सेल पहले शुरू होगी। जो ग्राहक मेंबर नहीं है वह ऐप पर 50 सुपरक्वाइन का इस्तेमाल कर सेल में पहले खरीदारी कर सकते हैं। सेल में इस बार Oppo, Motorola, Realme के अलावा Poco, Vivo और Samsung ब्रांड अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च होंगे। इसमें Moto Tab G20 के अलावा Motorola Edge 20 Pro और Realme 4K Google TV Stick आदि हैं।
फ्लिपकार्ट को टक्कर देने के लिए Amazon ने बदली डेट, अब इस तारीख को शुरू होगी द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल से
फ्लिपकार्ट ने इस साल बिग बिलियन डे के लिए आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। इन बैंकों के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को सेल के दौरान अतिरिक्त ऑफर मिलेंगे। साथ ही ग्राहक पेटीम वॉलेट और यूपीआई माध्यम से पेमेंट करके भी एक निश्चित कैशबैक पा सकेंगे।
फ्लिपकार्ट ने बताया कि वह स्मार्टफोन कैटेगरी में आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी और आईफोन एसई पर डिस्काउंट ऑफर करेगी। आईफोन 12 सीरीज के फोन पहले से ही इस ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध हैं। बिग बिलियन डे के दौरान कंपनी सैमसंग, ओपो और विवो के स्मार्टफोन पर भी डिस्काउंट ऑफर देगी।
फ्लिपकार्ट ने ग्राहकों को यह भी कहकर लुभाने की कोशिश किया कि वह इंटेल प्रोसेसर से लैस लैपटॉप मॉडल पर 40 पर्सेंट तक डिस्काउंट ऑफर करेगी। इसके अलावा बाकी लैपटॉप मॉडल पर भी डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बारे में फ्लिपकार्ट बाद में ऐलान करेगी। फ्लिपकार्ट ने यह भी ऐलान किया कि वह टीडब्लूएस इयबड्स पर 60 पर्सेंट, स्मार्टवॉच कैटेगरी में फ्लैट 70 पर्सेंट और साउंडबार पर 80 पर्सेंट तक का डिस्काउंट देगी।
टेलीविजन और छोटे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर ङी फ्लिपकार्ट 70 पर्सेंट तक का डिस्काउंट देगी, जबकि फ्रिज पर 50 पर्सेंट तक का डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा।
फैशन और एसेसरीज सेगमेंट में कंपनी 60 से 80 पर्सेंट तक का डिस्काउंट ऑफर करेगी, जबकि फर्नीचर और मैट्रेस पर करीब 85 पर्सेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा।
बिग बिलियन डे के दौरान जिन प्रोडक्ट की स्पेशल लॉन्चिंग होगी, उनमें एमएसआई के गेमिंग लैपटॉप, टीडब्लूएस के कई ईयरबड्स और स्मार्टफोन सहित कई और प्रोडक्ट शामिल हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook ( https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/ ) और Twitter ( https://twitter.com/MoneycontrolH ) पर फॉलो करें।