Poco C31 स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, आपके बजट में आसानी से होगा फिट

Poco अपना नया स्मार्टफोन C31 आज भारत में लॉन्च करने जा रही है. ये एक किफायती हैंडसेट होगा, जो आपके बजट में आसानी से आ जाएगा. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.

अपने बजट स्मार्टफोन्स के लिए मशहूर मोबाइल कंपनी Poco आज भारत में अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने जा रही है. कंपनी भारतीय बाजार में आज अपना Poco C31 स्मार्टफोन उतारेगी. हाल ही में कंपनी ने इसका टीजर जारी कर इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा किया था. ये फोन Poco C3 का सक्सेसर माना जा रहा है, जो कि एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन होगा. आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस.
Poco C31 के संभावित स्पेसिफिकेशंस Poco C31 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. इसमें मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है. पोको के इस फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
कैमरा Poco C31 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का हो सकता है. वहीं एक मेक्रो सेंसर और एक डेप्थ सेंसर से लैस है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
बैटरी Poco C31 में पावर के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है, जो कि 10 वॉट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. इसमें बैटरी सेविंग के लिए इसमें खास मोड दिए जा सकते हैं, जिसके जरिए फोन की बैटरी लंबे समय तक चलती है. फोन तीन कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च हो सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
Vivo U10 से है मुकाबला Poco C31 का मुकाबला भारतीय बाजार में Vivo U10 से हो सकता है. इस स्मार्टफोन की कीमत 9,990 रुपये है. इसमें एचडी+ IPS 6.35 का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81.91 प्रतिशत है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 13 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट शॉट्स है. 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है. इसमें 5000 की बैटरी है, जो कि 18 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Vivo X70 सीरीज का इंतजार खत्म! शानदार डिजाइन और एडवांस कैमरा फीचर्स के साथ आज लॉन्च होंगे स्मार्टफोन्स
Amazon Festival Offer: Google Pixel के फोन पर बंपर सेल, एमेजॉन पर हर मॉडल पर मिल रहा है डिस्काउंट

अन्य समाचार