गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक लुईजिन्हो फलेरियो तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए. आज कुल 10 लोग पार्टी में शामिल हुए हैं.
'AAP ही पंजाब को स्थिर और ईमानदार सरकार दे सकती है' - केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोहाली में पंजाब विधानसभा चुनावों पर कहा, "अब AAP ही पंजाब को एक स्थिर, अच्छी और ईमानदार सरकार दे सकती है. विधानसभा चुनाव में केवल 4 महीने रह गए हैं. 4 महीने बाद जब चुनाव होंगे तब AAP पंजाब में स्थिर और ईमानदार सरकार देगी."
तालिबान ने DGCA को लिखा पत्र, फ्लाइट वापस शुरू करने को कहा
तालिबान ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को पत्र लिखकर कॉमर्शियल फ्लाइट का संचालन फिर से शुरू करने को कहा है. 15 अगस्त को काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद भारत ने अफगानिस्तान से फ्लाइट संचालन पर रोक लगा दी थी, और केवल शर्णार्थियों को लेकर फ्लाइट भारत आई थीं. पत्र अभी नागरिक उड्डयन मंत्रालय में रिव्यू किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश: आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सीआरपीएफ द्वारा आयोजित साइकिल रैली को अलीगढ़ में हरी झंडी दिखाई गई.
महबूबा मुफ्ती को जम्मू-कश्मीर के त्राल शहर में जाने से रोका गया
अधिकारियों ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को जम्मू-कश्मीर के त्राल शहर जाने से रोक दिया, जहां उन्होंने आरोप लगाया कि सुरक्षा बलों ने नागरिकों के घरों में तोड़फोड़ की है.
कोलकाता: अहिरीटोला स्ट्रीट में इमारत गिरी, महिला और बच्ची की मौत
पश्चिम बंगाल: कोलकाता के अहिरीटोला स्ट्रीट में आज एक इमारत गिर गई, जिसमें एक 3 साल के बच्चे और एक महिला की मौत हो गई.
महाराष्ट्र: प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना सांसद भावना गवली को 4 अक्टूबर को तलब किया है
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी का सिद्धू पर कटाक्ष
पंजाब: मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज चंडीगढ़ में राज्य सचिवालय में राज्य कैबिनेट की बैठक बुलाई है.
उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में 4 साल की बच्ची की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है
SSP कलानिधि नैथानी ने बताया,''26 सितंबर देर शाम थाना गोंडा क्षेत्र के परिवार ने बताया कि उनकी 4 साल की बच्ची गुमशुदा हो गई है. मुकदमा दर्ज करके पुलिस टीमें बच्ची को ढूंढने के लिए लगा दी गईं
भारत में 24 घंटों में कोरोना के 18,870 नए केस, 378 की मौत
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,870 नए मामले आए, 28,178 रिकवरी हुई और 378 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कुल मामले: 3,37,16,451 कुल रिकवरी: 3,29,86,180 सक्रिय मामले: 2,82,520 कुल मौतें: 4,47,751
बिहार पंचायत चुनाव : दूसरे फेज के लिए 34 जिलों के 48 ब्लॉक पर आज मतदान
बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे फेज के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. दूसरे फेज में 34 जिलों के 48 ब्लॉक में वोट डाले जा रहे हैं.
UP: मेरठ में डेंगू के 33 नए केस मिले, एक्टिव केस बढ़कर 158 हुए
मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी(CMO) डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि 28 सितंबर को मेरठ में डेंगू के 33 नए मामले सामने आए हैं. 249 मरीज रिकवर हो चुके हैं. सक्रिय मामले 158 हैं जिसमें 70 मरीज अस्पताल में हैं और 88 मरीज घरों के अंदर इलाज करा रहे हैं.
महाराष्ट्र: कई इलाकों में तेज बारिश
आज मुंबई शहर के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3-4 घंटों के दौरान महाराष्ट्र के पालघर, ठाणे, मुंबई, नासिक, अहमदनगर, नंदुरबार, धुले जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ गरज/बिजली गिरने की आशंका है.
महाराष्ट्र: कोरोना की वैक्सीन की जगह लगा एंटी रेबीज वैक्सीन, डॉक्टर-नर्स सस्पेंड
ठाणे जिले के कलवा इलाके में एक हेल्थ केयर सेंटर में व्यक्ति को वैक्सीन की डोज की जगह एंटी रेबीज वैक्सीन की डोज लगा दी गई. ठाणे नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त के मुताबिक मामले में डॉक्टर और नर्स को निलंबित किया गया है.
केरल दौरे पर राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल दौरे पर हैं. वो आज सुबह केरल के कालीकट एयरपोर्ट पहुंचे. राहुल गांधी आज कोझीकोड और मलप्पुरम का दौरा करेंगे.
कोरोना : अबतक 56,74,50,185 सैंपल की जांच
28 सितंबर तक Corona के लिए कुल 56,74,50,185 सैंपल की जांच की गई है. वहीं 28 सितंबर को 15,04,713 सैंपल की जांच की गई.
गोरखपुर में 6 पुलिसवाले सस्पेंड
गोरखपुर: संदिग्धों के चेकिंग के दौरान होटल में हुई घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल सहित 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया. SSP विपिन टाडा ने बताया, "युवक की मृत्यु के मामले में 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. मामले की जांच SP नॉर्थ को दी गई है
BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश ने बंगाल उप चुनाव पर उठाया सवाल
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,380 नए मामले
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,380 नए मामले सामने आए और कोरोना से 3 मौतें हुईं. कुल मामले: 91,919 सक्रिय मामले- 16,208 कुल डिस्चार्ज: 75,405
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, खबर राजनीति की हो या मनोरंजन जगत से जुड़ी कोई जानकारी हर खबर की अपडेट यहां पढ़ें