आजकल टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है कि कुछ भी नामुमकिन नहीं लगता है। एक समय था जब लोगों के पास मोबाइल फोन तक नहीं होते थे, यहां तक कि अधिकतर लोग ये भी नहीं जानते थे कि मोबाइल जैसी भी कोई चीज होती है, जबकि मोबाइल फोन दुनिया में आ चुका था और कुछ गिने-चुने लोगों के पास ही था। आज के समय में तो लगभग हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन है। फोन खो जाने पर पहले भले ही लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन आज ऐसी टेक्नोलॉजी उपलब्ध है कि अगर आपका फोन खो भी जाए तो उसे ट्रैक करके ढूंढा जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसका एक आसान तरीका है, जो कोई भी अपना सकता है। यह सर्विस गूगल की ओर से मुफ्त में दी जा रही है, जिसका इस्तेमाल आप अपने फोन को ट्रैक करने के लिए कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में...
आमतौर पर फोन खो जाने पर लोग तुरंत पुलिस के पास शिकायत करने के लिए पहुंच जाते हैं। ऐसा करना सही तो होता है, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आप अपने घर में ही फोन को रखकर भूल जाते हैं या घर पर अगर बच्चे हैं तो वो फोन को कहीं रख देते हैं। ऐसे में आपको लगता है कि फोन खो गया है, जबकि फोन तो आपके घर में ही मौजूद होता है। इसलिए पुलिस के पास शिकायत करने जाने से पहले बेहतर होगा कि आप पहले अपने घर में ही फोन को ढूंढ लें।
फोन ट्रैक करने के लिए क्या करें?
अब फोन को ट्रैक करने के लिए आप अपने कंप्यूटर से https://www.google.com/android/find पर जाएं। फिर लॉगिन करें और ध्यान रहे कि लॉगिन उसी ईमेल आईडी से करें, जो आपके खोए हुए फोन में चल रही है या जिसपर डिवाइस रजिस्टर है। आप जैसे ही लॉगिन करेंगे, आपके फोन की लोकेशन मैप पर दिखने लगेगी।