नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य अभियान (PM DHM) का शुभारंभ किया. इस योजना के अंतर्गत हर भारतीय को एक यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी (unique digital health ID) मिलेगी. आधार कार्ड या मोबाइल नंबर का उपयोग करके आपकी आईडी बनाई जाएगी. यह आईडी हेल्थ रिकॉर्ड रखने में मदद करेगी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2020) के मौके पर नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का ऐलान किया था…तो चलिए जानते हैं सरकार के यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी से जुड़े सभी सवालों के जवाब…
[q]क्या है यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी?[/q] [ans]यूनिक डिजिट हेल्थ आईडी (Digital Health ID) 14 डिजिट का रैंडम तरीके से जनरेट नंबर होगा. इस हेल्थ आईडी कार्ड में व्यक्ति का पूरा हेल्थ रिकॉर्ड जैसे कि इलाज संबंधित जांच, रिपोर्ट, दवाइयां, डिस्चार्ज वगैरह से जुड़ी पूरी जानकारी स्टोर की जाएगी. इस कार्ड के जरिए डॉक्टर्स मरीज की पूरी मेडिकल हिस्ट्री देख पाएंगे. इस हेल्थ आईडी कार्ड की वजह से मरीज को अपना मेडिकल रिकॉर्ड फिजिकल रूप से लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.[/ans]
[q]कैसे बनेगा Health ID?[/q] [ans]सबसे पहले आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की वेबसाइट ndhm.gov.in पर जाना होगा. यूनीक डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने का ऑप्शन (Create Health ID) दिखेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद अपना आधार नंबर डालना होगा और उसके बाद OTP डालकर वेरीफाई करना होगा. अगर आप चाहे तो बिना आधार की जानकारी दिए हेल्थ कार्ड बनाने का ऑप्शन चुन सकते हैं. आप चाहे तो सिर्फ अपना मोबाइल नंबर बताकर भी हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं. मोबाइल नंबर देने के बाद आपको उसे OTP के जरिए वेरीफाई करना होगा.[/ans]
[q]Health ID बनवाने के लिए जरूरी जानकारियां[/q] [ans]आपको अपने प्रोफाइल के लिए एक फोटो, अपनी जन्म तिथि, एड्रेस समेत कुछ जानकारियां देनी होंगी. आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें जानकारियां भरनी होंगी. सारी जानकारी भरते ही आपके सामने एक हेल्थ ID कार्ड बनकर आ जाएगा, जिसमें आपकी जानकारियां, फोटो और साथ ही एक QR कोड होगा.[/ans]
[q]आधार मोबाइल से लिंक ना होने पर भी बन जाएगा Health ID?[/q] [ans]यदि लाभार्थी अपने आधार नंबर का विकल्प चुनता है, तो आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. हालांकि, अगर उसने इसे अपने मोबाइल से लिंक नहीं किया है, तो लाभार्थी को निकटतम केंद्र पर जाना होगा और आधार संख्या का उपयोग करके बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का विकल्प चुनना होगा. ऑथेंटिकेशन के बाद आधार नंबर से स्वास्थ्य आईडी मिल जाएगी.[/ans]
[q]क्या बच्चों का भी बनवा सकते हैं Health ID?[/q] [ans]आने वाले समय में आप अपने बच्चे की हेल्थ आईडी जनरेट कर सकेंगे और इस तरह आपको बच्चे के जन्म से उसका हेल्थ रिकॉर्ड बनाने की सुविधा मिल जाएगा. अभी इस फीचर को डेवलप किया जा रहा है, इसे जल्द रोलआउट किया जाएगा.[/ans]
[q]क्या हेल्थ डाटा सेफ है?[/q] [ans]हेल्थ डाटा को लेकर NDHM का कहना है कि वह किसी का हेल्थ रिकॉर्ड स्टोर नहीं करता है. इसमें व्यक्ति का हेल्थ रिकॉर्ड हेल्थकेयर इन्फॉर्मेशन प्रोवाइर्स के पास उसकी रिटेंशन पॉलिसी के तहत स्टोर होता है. वह NDHM नेटवर्क पर आपकी मंजूरी के बाद इनक्रिप्शन मैकेनिज्म में शेयर किया जाता है. आपकी बिना परमिशन कोई डाटा शेयर नहीं किया जाएगा. इस हेल्थ आईडी कार्ड के जरिए आपका डॉक्टर केवल एक बार आपका डाटा देख सकता है. अगर आप डॉक्टर के पास दोबारा जाते हैं, तो वह फिर से आपसे एक्सेस लेगा.[/ans]
[q]कौन कौन से फीचर रोल आउट किए जाएंगे?[/q] [ans]आप देश में कहीं भी वेरिफाइड डॉक्टर को इसका एक्सेस दे सकते हैं. लाभार्थी अपने बच्चे के लिए एक स्वास्थ्य आईडी और जन्म से ही डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड बना सकता है. तीसरा, अगर आप अपनी हेल्थ आईडी मैनेज करने में सक्षम नहीं हैं, तो आप इसका एक्सेस देने के लिए नॉमिनी को जोड़ सकते हैं. हालांकि, NDHM की ओर से यह फीचर अभी डेवलप किया जा रहा है. जल्द ही इसे रोलआउट किया जाएगा.[/ans]
[q]Health ID बनवाना जरूरी है?[/q] [ans]हेल्थ आईडी बनवाना अनिवार्य नहीं है. कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा से हेल्थ आईडी जनरेट करने का ऑप्शन चुन सकता है. इसके अलावा आप जब चाहें NDHM के इस इकोसिस्टम से बाहर हो सकते हैं. इस सुविधा को छोड़ने के लिए यूजर अपनी हेल्थ आईडी स्थायी रूप से डिलिट या अस्थायी रूप से डिएक्टिव कर सकता है.[/ans]
[q]Health ID कार्ड बनवाने से क्या फायदा है?[/q] [ans]इस हेल्थ आईडी कार्ड की वजह से मरीज को अपना मेडिकल रिकॉर्ड फिजिकल रूप से लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर कोई मरीज एक शहर से दूसरे शहर इलाज के लिए जाता है, तो उसे सिर्फ अपना डिजिटल हेल्थ कार्ड ही साथ रखना होगा. इस योजना के अंतर्गत अस्पताल क्लीनिक और डॉक्टर सभी एक सेंट्रलाइज्ड सर्वर से जुड़े होंगे.[/ans]