मधेपुरा। बीएन मंडल विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन व पीजी में नामांकन की तिथि बढ़ा दी है। इस संबंध में प्रभारी नोडल पदाधिकारी डा. शशिभूषण ने बताया कि स्नातक पार्ट वन (सत्र 2021-22) में नामांकन के लिए अब छात्र-छात्राएं चार अक्टूबर तक यूएमआइएस पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पूर्व आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर तक निर्धारित थी। इसके साथ ही पहली चयन सूची के आधार पर स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2020-22) में नामांकन की तिथि भी बढ़ा दी गई है। अब चयन सूची में शामिल छात्र-छात्राएं संबंधित विभाग व महाविद्यालय में चार अक्टूबर तक नामांकन ले पाएंगे। उन्होंने बताया कि पहली चयन सूची के आधार पर नामांकन की तिथि समाप्त होने के उपरांत दूसरी चयन सूची जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीएनएमयू के अधीन मधेपुरा, सहरसा व सुपौल जिले में 17 संबद्ध और 12 अंगीभूत कालेज हैं। इन कालेजों में स्नातक स्तर पर 32 विषयों की पढ़ाई होती है। इसके लिए 62664 सीटें निर्धारित है। वहीं विवि मुख्यालय सहित चार महाविद्यालयों में पीजी की पढ़ाई होती है। इसके लिए 3185 सीटें निर्धारित है। उन्होंने बताया कि स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए अब तक 36,069 छात्रों ने आवेदन किया है। स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए 18 सितंबर से आनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। सबसे अधिक आवेदन हिदी विषय के लिए आया है। इसमें निर्धारित 3832 सीट के मुकाबले 7590 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। इसके अलावा इतिहास में 3694 सीट के लिए 5128, भूगोल में 1520 के लिए 4448, गृहविज्ञान में 1704 के लिए 3884, जुलाजी में 1846 के विरूद्ध 2815 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। इसके अलावा अन्य विषयों में भी काफी छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। यद्यपि कुछ ऐसे भी विषय हैं, जिनमें निर्धारित सीट से काफी कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। यूएमआइएस पोर्टल पर जारी सूची के मुताबिक अरेबिक में 384 के विरुद्ध शून्य, बांगला में 592 के विरुद्ध शून्य, पर्शियन में 1104 के विरुद्ध शून्य, ी सांख्यिकी में 432 के विरुद्ध शून्य, एंथ्रोपोलाजी में 640 के विरुद्ध एक, एआइएच एंड कल्चर में 2096 के विरुद्ध 25, एलएसडीब्ल्यू में 1616 के विरुद्ध 8, मैथिली में 2992 के विरुद्ध 142, गणित में 2016 के विरुद्ध 16, दर्शनशास्त्र में 3104 के विरुद्ध 40 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है।