Samsung Galaxy S21 FE का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बुरी खबर है। DDaily की रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग ने इस स्मार्टफोन के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट को कैंसल कर दिया है। फोन के लॉन्च को टाले जाने की वजह Flip 3 की सेल है। कंपनी का यह फोल्डेबल फोन उम्मीद से ज्यादा बिक रहा है और ग्लोबल चिप शॉर्टेज के बीच फ्लिप 3 की डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी ने फिलहाल S21 FE के लॉन्च को टाल दिया है। यह फोन पहले अक्टूबर में लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता।
120Hz के डिस्प्ले से लैस है फोन अगर कंपनी इस फोन को लॉन्च करती है, तो इसमें आपको 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.41 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। फोन में कंपनी पंच-होल डिजाइन और पतले बेजल्स के साथ HDR 10+ सपोर्ट भी ऑफर करेगी।
: Xiaomi की धांसू टेक्नॉलजी, फिटनेस बैंड के स्ट्रैप से कर सकेंगे पेमेंट
8जीबी रैम और दमदार प्रोसेसर यह फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 888/Exynos 2100 चिपसेट देने वाली है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड One UI पर काम करेगा।
32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है।
: OnePlus स्मार्टफोन के चार्जर में हुआ ब्लास्ट, पावर सॉकेट से था कनेक्टेड
25 वॉट फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com