Redmi इंडिया ने चुपके से भारत में लॉन्च किए दो स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 6,999 रुपये

विस्तार

शाओमी के ब्रांड रेडमी इंडिया ने अपने दो नए स्मार्टफोन Redmi 9i Sport और Redmi 9A Sport भारत में पेश कर दिए हैं। इससे पहले कंपनी ने Redmi 9 Activ को भारत में अधिक रैम और नए कलर के साथ पेश किया है। Redmi 9i Sport और Redmi 9A Sport के फीचर्स पहले से बाजार में मौजूद क्रमशः Redmi 9i और Redmi 9A जैसे ही हैं। नए मॉडल के साथ P2i कोटिंग दी गई है जो कि फोन को स्प्लैश प्रूफ बनाते हैं। Redmi 9i Sport, Redmi 9A Sport की कीमत Redmi 9i Sport के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,799 रुपये रखी गई है। वहीं 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,299 रुपये है। फोन को कार्बन ब्लैक, मेटालिक पर्पल और कोरल ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा। Redmi 9A Sport के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये और 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये है। फोन को कार्बन ब्लैक, कोरल ग्रीन और मैटेलिक ब्लू में खरीदा जा सकेगा। Redmi 9i Sport की स्पेसिफिकेशन रेडमी के इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। कैमरे की बात करें तो Redmi 9i सिंगल रियर कैमरा सेटअप है जो कि 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.2 है। सेल्फी के लिए Redmi 9i में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में VoWiFi, 4G, VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Redmi 9A Sport की स्पेसिफिकेशन Redmi 9A में एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 11 मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसकी डिजाइन वाटरड्रॉप है। इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2/3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जिसका अपर्चर f/2.2 है। रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी। Redmi 9A में 5000mAh की बैटरी है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी ने इसकी बैटरी को लेकर दो दिनों के बैकअप का दावा किया है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि 3 सालों तक इस बैटरी की क्षमता कम नहीं होगी। फोन नेचर ग्रीन, सी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा। DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala

अन्य समाचार