iPhone 13 Quick Review: पहली नजर में कैसा है नया आईफोन, खास फीचर्स कौन-कौन से हैं

विस्तार

एपल ने हाल ही में आईफोन 13 सीरीज को पेश किया है जिसके तहत iPhone 13 , iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 mini जैसे स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। आईफोन 13 मिनी इस सीरीज का सबसे छोटा और सबसे सस्ता मॉडल है। iPhone 13 mini और iPhone 13 में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं, जबकि iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। iPhone 13 के 128 जीबी वेरियंट की कीमत 79,900 रुपये, 256 जीबी वेरियंट की कीमत 89,900 रुपये और 512 जीबी वेरियंट की कीमत 1,09,900 रुपये है। आइए पहली नजर में देखते हैं कैसा है iPhone 13? सबसे पहले iPhone 13 की डिजाइन की बात करें तो नए फोन में नॉच को छोटा किया गया है। आईफोन 12 के नॉच में स्पीकर दिया गया था, जबकि आईफोन 13 में स्पीकर नॉच के ठीक ऊपर दिया गया है। नॉच के कटआउट डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कैमरे की डिजाइन भी बदली गई है। डिस्प्ले के साथ दिए गए नॉच में पहले फ्रंट कैमरे का लेंस जहां राइट में था, उसे अब लेफ्ट में कर दिया गया है। 12 सीरीज के मॉडल में लेंस एक साथ ऊपर से नीचे की ओर थे, जबकि 13 सीरीज में लेंस एक दूसरे के विपरित में हैं। फ्लैश लाइट और माइक की जगह भी बदली गई है। पावर बटन, सिम कार्ड ट्रे और साइलेंट बटन को पहले के मुकाबले थोड़ा ऊपर किया गया है। इस बार आईफोन 13 सीरीज के साथ बड़ा बदलाव मैक्रो लेंस को लेकर किया गया है। आईफोन 12 में मैक्रो लेंस नहीं था और आईफोन 13 में भी नहीं है, लेकिन आईफोन 13 में मैक्रो मोड जरूर दिया गया है जो कि मेन लेंस को जूम करने पर ऑन होता है, हालांकि पहली नजर में परफॉर्मेंस के मामले में मैक्रो मोड हमें कुछ खास नहीं लगा। आईफोन 12 से भी जूम करके हमने मैक्रो फोटोग्राफी की और आईफोन 13 से भी, हमें कुछ खास अंतर नहीं लगा, लेकिन इसके बारे में हम फुल रिव्यू के बाद ही पूरी तरह से बता पाएंगे। आईफोन 13 में दो रियर कैमरे हैं जो कि 12-12 मेगापिक्सल के हैं। वहीं फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का ही कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे में पहले लेंस का अपर्चर f/1.6 है, जबकि दूसरे का f/2.4 है। फ्रंट में दिए गए 12 मेगापिक्सल कैमरे का अपर्चर f/2.2 है। कैमरे के साथ एक बड़ा फीचर सिनेमेटिक मोड (Cinematic Mode) मिला है जो कि सिनेमा की तरह वीडियोग्राफी करने के लिए है। सिनेमेटिक मोड में कैमरा अपने आप सबजेक्ट के हिसाब से फोकस और डीफोकस होता है। समझने के लिए आप नीचे की स्क्रीनशॉट को देख सकते हैं। आईफोन 12 सीरीज में वाइड एंगल और 1एक्स के लिए एक ही बटन दिखता था जो कि 1x था लेकिन आईफोन 13 में 1x और 0.5x दोनों बटन दिखते हैं। परफॉर्मेंस पहले के मुकाबले फास्ट है। आईफोन 13 पर स्क्रॉलिंग काफी स्मूथ और तेज है। सबसे बड़ा बदलाव ios 15 के कारण इंटरफेस को लेकर मिल रहा है। विजेट की स्टाइल बदल गई है। इसके अलावा सफारी में अब सर्च बार नीचे की ओर आने लगा है। Apple ने इस बार डिस्प्ले को लेकर कहा है कि नई सीरीज के आईफोन में 120Hz का प्रोमोशन रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है जिसे 10hHz से लेकर 120Hz तक इस्तेमाल किया जा सकता है। iPhone 13 की ब्राइटनेस 1200 निट्स है। डिस्प्ले के साथ HDR और ट्रू टोन ऑटोमेटिक कलर टेंपरेचर एडजस्टमेंट भी है। डिस्प्ले और बैकपैनल पर सेरेमिक शील्ड का प्रोटेक्शन है। नए आईफोन को वाटर और डस्टप्रूफ के लिए IP68 की रेटिंग मिली है। फोन के चारों ओर किनारे पर एल्यूमीनियम दिया गया है और बॉडी ग्लास की है। बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए आईफोन 13 में एपल का इनहाउस A15 बायोनिक प्रोसेसेर है। रैम और बैटरी की क्षमता के बारे में एपल कभी भी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं देता है। iPhone 13 में आपको प्रो मॉडल के मुकाबले कमजोर जीपीयू मिलता है। आईफोन 13 सीरीज के प्रो मॉडल में पांच कोर जीपीयू मिलते हैं, जबकि आईफोन 13 में चार कोर जीपीयू मिलते हैं, हालांकि सीपीयू छह कोर ही मिलता है और 16 न्यूरल इंजन कोर का भी सपोर्ट है। iPhone 13 के रिव्यू के साथ हम जल्द ही आपसे मिलेंगे। DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala

अन्य समाचार