EPFO Latest News: ईपीएफओ खाताधारकों के लिए नई सुविधा, अब खुद आनलाइन बदल सकेंगे नामिनी

लखनऊ, जेएनएन। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने सदस्य खाताधारकों के लिए नई सविधा प्रदान की है। ईपीएफओ ने अब अपने सदस्यों के लिए ई-नामिनेशन की सुविधा शुरू की है। इससे अब खाताधारक दर्ज अपने नामिनी को आनलाइन बदल सकते हैं। इसके लिए खाताधारक के अपने नामित का ब्योरा और फोटो पोर्टल पर अपलोड करना होगा। अभी तक खाताधारक नियोक्ता के पास जाकर नामिनी का ब्योरा दर्ज कराते थे। इससे पूरी प्रक्रिया में अधिक समय लगता था।

ईपीएफओ ने आजादी के 75 साल के मौके पर सभी क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालयों को आनलाइन व्यवस्था अपनाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके लिए बाकायदा पीएफ सदस्यों को जागरूक करने के लिए क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ईपीएफओ ने अब पीएफ अंशधारकों को नामिनी बदलने का पूरा अधिकार दे दिया है।
अब पीएफ सदस्यों को इसके लिए नियोक्ता की एनओसी लेने की जरूरत नहीं है। सदस्य खुद ही अपने परिवारीजन का ब्यौरा पीएफ खाते पर अपलोड कर सकेंगे। यह सुविधा उन्हीं अंशधारकों को मिलेगी, जिनके यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) के साथ आधार कार्ड अपलोड हो चुका है। इस अधिकार के मिलने से पीएफ सदस्य की असामायिक मौत पर नामिनी को भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। सदस्य का डेथ सर्टिफिकेट लगाते ही उसके अंतिम देय की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
नामिनी के ई-नामिनेशन के लिए समझें पूरी प्रक्रिया...

अन्य समाचार