सैमसंग का एक और जबर्दस्त टैब अगले महीने होगा लॉन्च, धांसू हैं फीचर

Samsung आजकल अपने नए टैबलेट Galaxy Tab A8 (2021) को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी इस नए टैबलेट को अगले महीने यानी अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है। टैब की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है,लेकिन इसी बीच 91 मोबाइल्स ने @OnLeaks के साथ मिलकर इस अपकमिंग टैबलेट के स्पेसिफिकेशन्स और रेंडर्स का खुलासा कर दिया है। आइए जानते हैं डीटेल।

मिलेगा 10.5 इंच का डिस्प्ले रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग का यह टैब 1920x1200 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 10.5 इंच के WUXGA डिस्प्ले के साथ आएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz और आस्पेक्ट रेशियो 16:10 होगा। मोटे बेजल्स और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस टैब को कंपनी तीन कलर ऑप्शन- सिल्वर, गोल्ड और ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी।

: Samsung Galaxy M52 5G लॉन्च, स्पेशल ऑफर में मिल रहा 3 हजार रुपये सस्ता
टैब में UNISOC प्रोसेसर और ऐंड्रॉयड 11 ओएस लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह टैब 4जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें 12nm मीडियाटेक ऑक्टा-कोर UNISOC Tiger T618 चिपसेट ऑफर करने वाली है। ओएस की बात करें तो यह टैब ऐंड्रॉयड 11 पर काम करेगा।
कैमरा और बैटरी फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस टैब में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ऑफर करने वाली है। वहीं, इसके फ्रंट में आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें 7,040mAh की बैटरी दी मिलेग, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। दमदार साउंड के लिए इसमें डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट भी दिया गया है।
इतनी हो सकती है कीमत सैमसंग का यह नया टैब वाई-फाई और LTE वर्जन में आएगा। यह टैबलेट 21 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 19 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।
: दो नए बजट फोन Redmi 9i Sport और 9A Sport लॉन्च, कीमत 6,999 रुपये से शुरू
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार