नई दिल्ली। पॉप्युलर शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिग बिलियन डेज (Flipkart Big Billion Days) सेल की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी। इस दौरान में कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। लेकिन अब एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। आईफोन 12 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट की Big Billion Days सेल में 50,000 रुपये से कम में उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि सेल से पहले ही कंपनी ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें iPhone 12 पर मिलने वाले डिस्काउंट का खुलासा किया गया है।
var embedId = {jw: [],yt: [],dm: [],fb: []};function pauseVideos(vid) {var players = Object.keys(embedId);players.forEach(function(key) {var ids = embedId[key];switch (key) {case "jw":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {var player = jwplayer(id);if (player.getState() === "playing") {player.pause();}}});break;case "yt":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pauseVideo();}});break;case "dm":ids.forEach(function(id) {if (id != vid && !id.paused) {id.pause();}});break;case "fb":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pause();}});break;}});}function pause(){pauseVideos()}
Guess the Price of your Favourite iPhone 12 This Big Billion Day on Flipkart.???Hint: This is the craziest ever deal on an iPhone!??#ContestAlert #TheBigBillionDays #Flipkart *T&C apply, limited period offer, for details visit https://t.co/JHhXXAuOLi
फ्लिपकार्ट ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें स्मार्टफोन के सेल प्राइस का खुलासा किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्मार्टफोन की कीमत मात्र 49,999 रुपये दिखाई गई है। यानी इसका मतलब ग्राहकों को इस फोन पर लगभग 16 हजार रुपये की छूट मिलने वाली है। ऐसे में अगर आप एप्पल के ग्राहक है और आपके लिए बहुत खुशी की बात है। आपको बताते चले कि भारत में हाल ही में एप्पल कंपनी ने आईफोन 13 सीरीज को लॉन्च किया है। लॉन्च होने के बाद कंपनी ने iPhone 12 सीरीज के दाम में भी भारी कटौती कर दी थी।
IPhone 12 के फीचर्स
IPhone 12 में दिए गए अहम फीचर्स की बात करें तो आपको 6.1 इंच का HD सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ-साथ आपको 2532x1170 का पिक्सल रेजोल्यूशन देखने को मिलता है। इसमें लेटेस्ट A14 बायोनिक चिपसेट पेश किया गया है। यह IOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, साथ ही यह IPhone 5G भी सपोर्ट करता है। 12 MP के ड्यूल रियर कैमरे के साथ-साथ 12 MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है। IP68 सर्टिफिकेशन की वजह से यह फोन वॉटर-प्रूफ है। इसमें आपको फेशियल रिक्गनीशन के लिए TrueDepth कैमरा भी देखने को मिलता है।