काम की बात: मोबाइल को रातभर चार्ज में लगाकर छोड़ देना कितना सही, कितना गलत? जान लीजिए

मोबाइल फोन का इस्तेमाल लोगों के लिए जितना फायदेमंद है, उतना ही यह नुकसानदायक भी है। आज के समय में अधिकतर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह आपके कई कामों का आसान तो बना देता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सेहत को नुकसान भी पहुंचाता है? दरअसल, ज्यादा देर तक मोबाइल का इस्तेमाल करने से आंखों और मस्तिष्क पर नकरात्मक प्रभाव पड़ता है। कई लोगों की यह भी आदत होती है कि वो चार्जिंग में लगाए हुए ही मोबाइल का इस्तेमाल करते रहते हैं, जबकि कई लोग मोबाइल को चार्ज में लगातर रातभर के लिए छोड़ देते हैं, ताकि सुबह सो कर उठें तो मोबाइल फुल चार्ज मिले और दिन में आराम से उसका इस्तेमाल करते रहें। लेकिन सवाल उठता है कि क्या ऐसा करना सही है? मोबाइल को रातभर चार्ज में लगाकर छोड़ दें तो क्या होगा? आइए जानते हैं इसके बारे में...

एक्सपर्ट कहते हैं कि पहले के मोबाइल फोन में भले ही चार्जिंग को लेकर कुछ समस्याएं थीं, लेकिन अब जमाना स्मार्टफोन का है। जिस तरह आप भरपेट खाना खा लेने के बाद नहीं खाते, उसी तरह स्मार्टफोन की बैटरी भी 100 पर्सेंट चार्ज होने के बाद आगे चार्ज लेना बंद कर देती है।
एक्सपर्ट के मुताबिक, आजकल के स्मार्टफोन में ऐसी चार्जिंग सर्किट लगी होती है, जिससे 100 पर्सेंट बैटरी चार्ज होने के बाद सप्लाई अपने आप बंद हो जाती है। फिर बैटरी की चार्जिंग जैसे ही 90 पर्सेंट पर आती है, चार्जिंग फिर से शुरू हो जाती है।
चार्जिंग के दौरान अगर मोबाइल फोन गर्म हो जाए तो कई लोग घबरा जाते हैं, उन्हें लगता है कि बैटरी में कोई दिक्कत है। एक्सपर्ट कहते हैं कि ऐसा हो भी हो सकता है और नहीं भी। कई बार फोन में वायरस की वजह से भी मोबाइल बैक साइड से गर्म हो जाता है। हालांकि वे कहते हैं कि बेहतर होगा कि रातभर मोबाइल को चार्ज में लगाकर न छोड़ें।

अन्य समाचार