रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) मोबाइल कंटेट मुहैया कराने वाली भारतीय कंपनी ग्लांस इनमोबी (Glance InMobi Pte) में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। ब्लूमर्ग की एक रिपोर्ट में सूत्रों के जरिए यह दावा किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक ग्लांस इनमोबी में रिलायंस करीब 30 करोड़ रुपये डॉलर निवेश करने पर विचार कर रही है। ग्लांस इनमोबी एक यूनिकॉर्न कंपनी है, जिसमें गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का भी निवेश है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह ट्रांजैक्शन अगले कुछ हफ्तों में पूरा हो सकता है।
ग्रोफर्स छोड़ने के बाद को-फाउंडर सौरभ कुमार ने लॉन्च की ई-कॉमर्स फर्म Warpli
ग्लांस इनमोबी फोन के लॉक स्क्रीन पर न्यूज और एंटरटेनमेंट कंटेंट पुश करती है और शॉर्ट-वीडियो ऐप भी चलाती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस और ग्लांस इनमोबी के बीच इस डील में वित्तीय पहलु के अलावा रणनीतिक सहयोग भी शामिल हो सकता है।
इस तरह की डील रिलायंस को लॉक-स्क्रीन पर किफायती मोबाइल फोन पर नोटिफिकेशन पुश का एक्सेस दे सकती है, जिसे वह गूगल के साथ मिलकर बना रही है। इस फोन को दीवाली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इससे रिलॉयंस को शॉर्ट-वीडियो सेगमेंट में एंट्री का भी मौका मिल सकता है, जहां यूजर्स काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।
1 अक्टूबर से दिल्ली में 45 दिनों के लिए बंद हो जाएगी प्राइवेट शराब की दुकानें, जानें क्या है वजह?
एक सूत्र ने बताया कि डील पर अभी मंथन चल रहा है और यह भी संभव है कि रिलायंस निवेश करने का फैसला न ले। बता दें कि पिछले साल गूगल ने रिलायंस के साथ पार्टनरशिप में 4.5 अरब डॉलर निवेश करने पर सहमति जताई थी। इसके तहत एक किफायती स्मार्टफोन भी लॉन्च करने की योजना है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook ( https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/ ) और Twitter ( https://twitter.com/MoneycontrolH ) पर फॉलो करें।