Amazon Great Indian Festival Sale 2021 । अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 4 अक्टूबर से शुरू होने वाली है और सबसे खास बात ये है कि प्राइम मेंबर्स को इसका जल्द एक्सेस मिल जाएगा। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने जानकारी दी है कि अमेज़ॅन-GIF 2021 को विशेषकर लाखों छोटे विक्रेताओं को समर्पित किया गया है, जिसमें 450 शहरों की 75,000 से अधिक स्थानीय दुकानें शामिल की गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता ग्राहकों का विश्वास और हमारे विक्रेताओं विशेष रूप से लाखों छोटे विक्रेताओं और पूरे भारत में हजारों स्थानीय दुकान मालिकों का हित है। अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल का एक्सेस प्राइम मेंबर्स को पहले दिया जाएगा।
इन कंपनियों के प्रोडक्ट होंगे लॉन्च
इस बार Amazon Great Indian Festival Sale 2021 में सैमसंग, वनप्लस, शाओमी, सोनी, एप्पल, बोट, लेनोवो, एचपी, आसुस, फॉसिल, बीबा, एलन सॉली, एडिडास आदि जैसे शीर्ष ब्रांडों के 1,000 से अधिक नए उत्पाद लॉन्च किए जाएंगे।
Flipkart और Amazon में जंग
Flipkart और Amazon के बीच सेल को लेकर जंग चल रही है। पहले अमेजन सेल की तारीख का ऐलान होने के बाद फ्लिपकार्ट ने अपनी big billion days सेल की तारीख बदल दी थी। लेकिन अब कुछ ऐसा ही फैसला अमेजन ने भी उठाया है। फ्लिपकार्ट की Big Billion Days सेल 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलने वाली है। अमेजन सेल में Tecno Spark Go 2021 स्मार्टफोन को 6,499 रुपए में खरीदा जा सकेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी, 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले, 13MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।