क्रिप्टोकरेंसीज में उतार-चढ़ाव बहुत अधिक होता है। इसके साथ ही इनमें पैसा कमाने और गंवाने के भी मौके रहते हैं। अगर आप किसी सेलेब्रिटी के ट्वीट पर इनवेस्टमेंट कर रहे हैं या खुद को एक्सपर्ट्स बताने वाले किसी व्यक्ति की सलाह पर चल रहे हैं, तो आपको नुकसान हो सकता है। यहां आपको उन गल्तियों के बारे में बताया जा रहा है जिनसे आपको क्रिप्टोकरेंसीज में इनवेस्टमेंट करने पर बचना चाहिए।
एक्सपर्ट्स की सलाह पर पूरा भरोसा न करें, अपनी रिसर्च भी जरूरी
आपको कई ऑनलाइन साइट्स पर क्रिप्टो एक्सपर्ट्स की सलाह मिल जाएगी। आपको शायद यह जानकर हैरानी होगी किसी वास्तव में कोई क्रिप्टो एक्सपर्ट्स नहीं हैं। क्रिप्टोकरेंसीज में उतार-चढ़ाव बहुत अधिक होता है और इनके प्राइसेज का सही अनुमान नहीं लगाया जा सकता। इस वजह से खुद रिसर्च करनी चाहिए।
गोल्ड के प्राइस में तेजी लेकिन रिकॉर्ड हाई से अभी 10,000 रुपये कम
कम लिक्विडिटी वाली क्रिप्टोकरेंसीज से बचें
लिक्विडिटी अधिक होने पर ही क्रिप्टोकरेंसीज को आसानी से खरीदा या बेचा जा सकता है। अगर किसी क्रिप्टोकरेंसी में लिक्विडिटी कम है तो आपको उसे बेचने में मुश्किल होगी।
मार्केट के सही समय का अनुमान लगाने की कोशिश न करें
आपको बिटकॉइन का प्राइस 1,000 डॉलर होने पर इसे नहीं खरीदने या इसके पीक पर होने पर नहीं बेचने को लेकर खेद हो सकता है। इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा। अपनी रिसर्च करें और अगर आपको लगता है कि किसी क्रिप्टो की वैल्यू कम है तो उसे खरीदें और अधिक वैल्यू होने पर बेचें।
जानकारी नहीं होने पर डेरिवेटिव्स से बचें
डेरिवेटिव्स ऐसे फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट होते हैं जो इंटरेस्ट रेट, क्रिप्टो प्राइसेज जैसे किसी एसेट से वैल्यू लेते हैं। डेरिवेटिव्स का एक सामान्य प्रकार फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस है। हालांकि, इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
NFT को एक्सक्लूसिव राइट्स मिलने पर ही खरीदें
नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) हाल के महीनों में लोकप्रिय हुए हैं। इनमें से कुछ के बड़े प्राइस पर बिकने की रिपोर्ट आई हैं। इस लालच से दूर रहना समझदारी होगी। इन्हें तभी खरीदें जब आपको कोई एक्सक्लूसिव राइट्स दिए जाएं।
बिटकॉइन को शॉर्ट करने से बचें
शॉर्ट सेलिंग तब की जाती है जब आपको लगता है कि इसके प्राइस में गिरावट आएगी। बिटकॉइन को कभी शॉर्ट न करें।
क्रिप्टो को एक्सचेंज में न छोड़ें
जब आप क्रिप्टो को एक सेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज में रखते हैं तो आपको पास वास्तव में इस पर कोई नियंत्रण नहीं होता। अगर एक्सचेंज हैक हो जाता है या इसके मालिक गायब हो जाते हैं तो आपके सभी क्रिप्टो चले जाएंगे। इस वजह से क्रिप्टो को अपरने वॉलेट्स, पेपर, हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर में स्टोर करें।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook ( https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/ ) और Twitter ( https://twitter.com/MoneycontrolH ) पर फॉलो करें।